बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पापा जरूर डालें वोट', बेटियों ने लिखा पिता को पत्र- 'मेरे भविष्य के लिए वोट करने जरूर जाएं' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी मतदाता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. पटना के मसौढ़ी में स्कूल की छात्रा ने अपने पिता को पत्र लिखकर 01 जून को अपने देश के लिए वोट करने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर.

पापा के नाम बेटियों का संकल्प पत्र
पापा के नाम बेटियों का संकल्प पत्र

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 7:33 PM IST

पटना में छात्रा ने पिता को मतदान करने के लिए लिखा पत्र

पटनाः"मेरी प्यारी मां और पिताजी, मुझे पता है कि आप मुझसे प्यार करते हैं. मेरे भविष्य को अच्छा बनाने के लिए आप दिन रात मेहनत करते हैं. मेरा भविष्य देश के मजबूत लोकतंत्र से भी जुड़ा हुआ है. डीएम अंकल का भी आह्वान है कि 01 जून को आस-पड़ोस के दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदार सबको लेकर मतदान करने जाना है और मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. इसलिए मैं आपसे एक संकल्प करवाना चाहती हूं कि दिनांक 01 जून को लोकसभा चुनाव 2024 में आप वोट डालने जरूर जाएंगे. मुझे यकीन है कि आप यह वादा निभाएंगे, डीएम अंकल ने भी बताया है कि वोटर कार्ड के अलावा अन्य 12 वैकल्पिक दस्तावेज जिसमें आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड इत्यादि के द्वारा मतदान कर सकते हैं..आपकी प्यारी बेटी"

एक जून को मतदानः यह अपील पटना के उन छात्राओं की है जो अपने पिता से वोट करने का वादा के लिए बोल रही है. पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा में सातवें चरण में 01 जून को मतदान होना है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. गांव से लेकर शहर तक स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में अब सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों की बेटियां अपने पापा के नाम पत्र लिखकर वोट डालने की प्रति अपील कर रहे हैं.

वोट करने की अपीलः मसौढ़ी के मौली स्थित श्री कृष्णा निकेतन में स्कूल की छात्रा विद्यालक्ष्मी कुमारी, शीतल कुमारी, खुशी कुमारी, मणीराम कुमारी आदि ने पत्र लिखकर अपने माता-पिता से वोट करने की अपील की. मीडिया से बात करते हुए छात्राओं ने कहा कि डीएम अंकल भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि लोग मतदान करने जाएं. इसलिए हमलोग अपने पैरेंट्स से देश के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं.

"हमने अपने मम्मी पापा के नाम पत्र लिखा है कि 1 जून को चुनाव होना है. सारे काम छोड़कर पहले वोट जरूर डालें. लोकतंत्र के इस महापर्व में सबों को एक वोट उत्सव मनाते हुए वोट जरुर डालना चाहिए."-विधालक्षमी कुमारी, छात्रा, मसौढ़ी

छात्र-छात्राओं ने लिखा पत्रः पटना डीएम शीर्षित कपिल अशोक ने स्कूल में छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे अपने पिता को पत्र लिखे जिसमें वोट करने की अपील करें. इसके बाद पटना के कई सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं ने अपने पिता को पत्र लिखा है. मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालय व प्राइवेट विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के द्वारा संकल्प पत्र लिखा गया.

"छात्र-छात्राएं अपने मम्मी पापा के नाम पत्र लिखे. उन्हें वोट के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. मतदान प्रतिशत बढ़े जिसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है."- अमित कुमार पटेल, अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी

यह भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव के दौरान गर्मी का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने समीक्षा बैठक की, विशेषज्ञों ने बताया हीट वेव से बचने का तरीका - how to protect from heat wave

ABOUT THE AUTHOR

...view details