पटनाः"मेरी प्यारी मां और पिताजी, मुझे पता है कि आप मुझसे प्यार करते हैं. मेरे भविष्य को अच्छा बनाने के लिए आप दिन रात मेहनत करते हैं. मेरा भविष्य देश के मजबूत लोकतंत्र से भी जुड़ा हुआ है. डीएम अंकल का भी आह्वान है कि 01 जून को आस-पड़ोस के दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदार सबको लेकर मतदान करने जाना है और मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. इसलिए मैं आपसे एक संकल्प करवाना चाहती हूं कि दिनांक 01 जून को लोकसभा चुनाव 2024 में आप वोट डालने जरूर जाएंगे. मुझे यकीन है कि आप यह वादा निभाएंगे, डीएम अंकल ने भी बताया है कि वोटर कार्ड के अलावा अन्य 12 वैकल्पिक दस्तावेज जिसमें आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड इत्यादि के द्वारा मतदान कर सकते हैं..आपकी प्यारी बेटी"
एक जून को मतदानः यह अपील पटना के उन छात्राओं की है जो अपने पिता से वोट करने का वादा के लिए बोल रही है. पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा में सातवें चरण में 01 जून को मतदान होना है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. गांव से लेकर शहर तक स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में अब सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों की बेटियां अपने पापा के नाम पत्र लिखकर वोट डालने की प्रति अपील कर रहे हैं.
वोट करने की अपीलः मसौढ़ी के मौली स्थित श्री कृष्णा निकेतन में स्कूल की छात्रा विद्यालक्ष्मी कुमारी, शीतल कुमारी, खुशी कुमारी, मणीराम कुमारी आदि ने पत्र लिखकर अपने माता-पिता से वोट करने की अपील की. मीडिया से बात करते हुए छात्राओं ने कहा कि डीएम अंकल भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि लोग मतदान करने जाएं. इसलिए हमलोग अपने पैरेंट्स से देश के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं.