लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पांचवें फेस के तहत राजधानी लखनऊ में 20 मई को वोटिंग होनी है. अभी तक के चुनाव में हो रहे मतदान को देखते हुए राजधानी लखनऊ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर विभिन्न संस्थाएं अपनी अपनी तरफ से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में एक स्कूल की तरफ से मतदाता प्रतिशत बढ़ाने और सभी लोगों को अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए एक अनोखी पहल की है. स्कूल प्रशासन की तरफ से अपने विद्यालय के विभिन्न ब्रांचों में पढ़ रहे हजारों से अधिक बच्चों को अगले परीक्षा में 10 नंबर अतिरिक्त देने की घोषणा की है.
मम्मी-पापा दोनों के वोट करने पर बच्चों को मिलेंगे 5-5 नंबर : सेंट जोसेफ ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के मैनेजर अनिल अग्रवाल की तरफ से 20 में को होने वाले लोकसभा के पांचवें फेस में राजधानी में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनके विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वह 100% मतदान करें. उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों के माता-पिता अगर अपना अपना वोट डालते हैं तो उनके बच्चों को अगली परीक्षा में 10 नंबर अतिरिक्त दिए जाएंगे.