महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी (ETV Bharat) सारणः बिहार महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है. फर्स्ट टाइम वोटर भी इस साल सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. युवा के साथ-साथ 80 साल के बुजुर्ग भी मतदान करने में पीछे नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. 19 लाख 34 हजार 937 मतदाता सरकार चुनने में भागीदारी निभा रहे हैं.
80 वर्षीय रामनाथ ने किया मतदानः सारण के मांझी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान कर रही छात्रा पूजा कुमारी ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग की है. उन्होंने बताया कि पहली बार मतदान करने पर काफी अच्छा लग रहा है. 80 वर्षीय बुजुर्ग रामनाथ ने कहा कि क्षेत्र का विकास मुख्य मुद्दा है. हमलोग इसी मुद्दे को लेकर वोट डाल रहे हैं.
"विकास के लिए वोट किए हैं. हमारे क्षेत्र का विकास हो ऐसा सांसद चुनेंगे. पहली बार मतदान कर काफी अच्छा लग रहा है."-पूजा कुमारी, फर्स्ट टाइम वोटर
6 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंगः महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंदर 6 विधानसभा आते हैं जिसमें 4 विधानसभा सारण जिले के अंतर्गत आता है. इसलिए सारण में भी वोटिंग हो रही है. 4 विधानसभा में मांझी, एकमा, बनियापुर और तरैया विधानसभा शामिल है. दो विधानसभा क्षेत्र गौरिया कोठी और महराजगंज सिवान जिले में आते हैं. महाराजगंज में 1916 मतदान केंद्र बनाए गए जहां मतदाता वोट करने पहुंच रहे हैं.
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने पहुंची महिला (ETV Bharat) एनडीए और इंडिया में मुकाबलाः महाराजगंज में कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें मुख्य मुकाबला भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह के बीच है. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल लगातार दो बार इस सीट से विजयी रह चुके हैं. उन्होंने प्रभुनाथ सिंह और उनके पुत्र रणधीर सिंह को 2014 और 2019 में हराया था. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल इस साल हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं.
यह भी पढ़ेंःबिहार में छठे चरण का चुनाव बेहद अहम, एक क्लिक में जानें कौन किस पर भारी - bihar Lok Sabha election Phase 6