बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सियासत नहीं सेवा कर रहा हूं, फिर मिलेगा सारण की जनता का आशीर्वाद'-राजीव प्रताप रूडी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

RAJIV PRATAP ROODI EXCLUSIVE:2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की जिन सीटों की खासी चर्चा है उनमें सारण लोकसभा सीट भी शामिल है.इस सीट से जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला इस बार लालू प्रसाद की बैटी रोहिणी से है. 2014 में राबड़ी देवी की चुनौती ध्वस्त करनेवाले रूडी क्या इस बार भी लालू परिवार पर भारी पड़ेंगे, देखिये राजीव प्रताप रूडी EXCLUSIVE

राजीव प्रताप रूडी
राजीव प्रताप रूडी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 6:01 PM IST

राजीव प्रताप रूडी

छपराः 2014 में राबड़ी देवी को हरानेवाले बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का एक बार फिर लालू परिवार के एक सदस्य से ही सामना हो रहा है. जी हां, रूडी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए लालू प्रसाद ने इस बार अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. हालांकि राजीव प्रताप रूडी को मोदी लहर के साथ-साथ इलाके में किए गये विकास कार्यों पर भरोसा है. उन्हें विश्वास है कि सारण की जनता का आशीर्वाद उन्हें फिर से विजयमाल पहनाएगा.

राजीव प्रताप रूडी

'33 हजार करोड़ की परियोजना चल रही है': सांसद के रूप में अपनी उपलब्धियों को लेकर राजीव प्रताप रूडी का कहना है कि "सारण लोकसभा क्षेत्र में करीब 33 हजार करोड़ रुपये की परियाजना चल रही हैं. ये दर्शाता है कि इस इलाके में विकास के लिए मैेने क्या किया है. जीवन की बुनियादी सुविधाओं से लेकर पूरे इलाके में इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर बेहतरीन काम हुआ है."

'सारण के लोग बैटरी और स्टेबलाइजर नहीं खरीदते':राजीव प्रताप रूडी का दावा है कि सारण बिहार ही नही पूरे भारत के मानचित्र पर शायद ऐसा क्षेत्र है जहां के लोग स्टेबलाइजर और बैटरी नहीं खरीदते हैं. जिस इलाके में पहले जेनरेटर का भरोसा रहता था, वहां जनरेटर की बुकिग बंद हो चुकी है.क्योंकि यहां पर 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली की सुचारू आपूर्ति होती है.

ईटीवी भारत GFX.

'इलाके में बह रही है विकास की गंगा':राजीव प्रताप रूडी का दावा है कि पिछले 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने पूरे इलाके में विकास के अभूतपूर्व काम किए हैं. छपरा में अब एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग नहीं करनी पड़ती है, घर-घर में पाइपलाइन के जरिये एलपीजी की आपूर्ति हो रही है. छपरा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से इलाके में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं."

'पुलों-सड़कों का जाल बिछ गया है': रूडी ने कहा कि "नमामि गंगे परियोजना, डबल डेकर पुल, दिघवारा-शेरपुर पुल, जेपी सेतु के समानांतर 6 लेन का पुल,रेवा घाट पर नया पुल, दरिहारा में पुल का काम शुरू हो रहा है. वहीं ब्रह्मपुर से बिष्णपुरा तक छपरा शहर के बाहर बाहर सड़क का निर्माण और एन एच 19 के निर्माण से इलाके के विकास को नयी दिशा और दशा मिली है."

'विश्वस्तरीय एयरपोर्ट बनाने का सपना':पेशे से वकील, प्रोफेसर और कॉमर्शियल पायलट रह चुके सांसद राजीव प्रताप रूडी का सपना है कि इलाके में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट बने. इसको लेकर वे लगातार तीन सालों से प्रयास कर रहे हैं. उनका दावा है कि "सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी हो चुकी है. सिर्फ केंद्र और बिहार सरकार की मंजूरी बाकी है. जिसके लिए वो हाई कोर्ट में गुहार लगा चुके हैं. हाई कोर्ट ने भी स्वीकार किया है कि ये अच्छी परियोजना है."

विपक्ष का काम है आरोप लगानाःइलाके की अनदेखी के विपक्ष के आरोपों पर राजीव प्रताप रूडी का कहना है "विपक्ष गिलास का खाली हिस्सा देखता है उसे भरा हिस्सा दिखाई नहीं देता. हां, कई चीजों पर काम चल रहा है और समय के साथ सभी परियोजना अपने मुकाम पर पहुंचेंगी.कामों की बदौलत ही तो लोगों का प्यार मिल रहा है."

राजीव प्रताप रूडी

'अब सियासत नहीं सेवा कर रहा हूं':राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि "पहले मैं सियासत करता था लेकिन अब मेरा काम सिर्फ लोगों की सेवा करना है. पीएम मोदी ने मुझ पर भरोसा करते हुए सारण की सेवा करने का एक और मौका दिया है, जिसके लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. मैं पीएम मोदी के भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा."

सारण में इस बार कड़ा मुकाबलाःराजीव प्रताप रूडी सारण से 1996, 1998, 2014 और 2019 में जीत दर्ज की है. इलाके में वे काफी लोकप्रिय हैं और मोदी लहर का भी साथ है, लेकिन लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य के मैदान में आने से मुकाबला रोचक हो गया है. हालांकि 2014 में राजीव प्रताप ने राबड़ी देवी और 2019 में लालू के समधी चंद्रिका राय को हराकर अपना लोहा मनवाया था. अब देखना है कि राजीव प्रताप रूडी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करते हैं या रोहिणी उनका विजय रथ रोकने में कामयाब होंगी.

ईटीवी भारत GFX.

सारण लोकसभा चुनाव : बता दें कि सारण लोकसभा का चुनाव 20 मई को 5वें चरण में होगा. 4 जून को मतगणना होगी. एनडीए की ओर से सारण में राजीव प्रताप रूडी हैं तो INDIA गठबंंधन की ओर से लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं. इस सीट पर 2009 में लालू यादव जीत गए थे लेकिन 2014 में आरजेडी से राबड़ी देवी और 2019 में चंद्रिका राय की करारी हार हुई थी.

ये भी पढ़ेंः'सारण में फिर होगी लालू परिवार की हार', रोहिणी के चुनाव लड़ने पर चिराग का बड़ा दावा - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'पिता को मैंने किडनी दी, सारण की जनता के लिए जान न्योछावर' परसा विधानसभा क्षेत्र में रोहिणी आचार्य का रोड शो - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढेंः'रोहिणी के सामने नहीं टिक पाएंगे रुडी', भांजी की जीत के लिए सुनील सिंह ने संभाला सारण का जिम्मा - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 6, 2024, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details