पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग समाप्त हो चुकी है और अब सभी सियासी दल तीसरे चरण की वोटिंग के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. बिहार की बात करें तो 7 मई को होनेवाले तीसरे चरण में कुल पांच लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण की सबसे खास बात ये है कि इन सीटों पर इस बार अनुभवी बनाम युवाओं की लड़ाई है.
तीसरे चरण में पांच सीटों पर वोटिंगः बिहार में तीसरे चरण में जिन पांच सीटों पर वोटिंग होनी है वो हैं-खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और अररिया. इन सभी पांच सीटों पर NDA का कब्जा है और इन पांच सीटों में से खगड़िया को छोड़कर NDA ने सभी मौजूदा सांसदों पर ही भरोसा जताया है जबकि महागठबंधन ने सभी पांच सीटों पर फर्स्ट टाइमर पर दांव खेला है.
झंझारपुर में रामप्रीत मंडल बनाम सुमन महासेठःबात झंझारपुर लोकसभा सीट की करें तो NDA की ओर से यहां जेडीयू के रामप्रीत मंडल चुनाव लड़ रहे हैं. रामप्रीत मंडल झंझारपुर के मौजूदा सांसद हैं और उनका मुकाबला वीआईपी के सुमन महासेठ से है. सुमन महासेठ पूर्व विधानपार्षद हैं और विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन लोकसभा का चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं.
अररिया में प्रदीप सिंह के सामने शाहनवाज आलमःवहीं अररिया में भी NDA ने अपने मौजूदा सांसद पर ही भरोसा जताया है. इस सीट से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह फिर से ताल ठोक रहे हैं तो उनके सामने हैं महागठबंधन की ओर से आरजेडी के शाहनवाज आलम. शाहनवाज आलम जोकीहाट से विधायक हैं और पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
सुपौल में दिलेश्वर कामत बनाम चंद्रहास चौपालः सुपौल में भी अनुभव बनाम फर्स्ट टाइमर की लड़ाई है. यहां से NDA ने जेडीयू के मौजूदा सांसद दिलेश्वर कामत पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा है तो महागठबंधन ने चंद्रहास चौपाल पर दांव लगाया है. सिंघेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
मधेपुरा में अनुभवी दिनेश चंद के सामने कुमार चंद्रदीपः मधेपुरा लोकसभा सीट पर जेडीयू के मौजूदा सांसद दिनेश चंद्र यादव का मुकाबला आरजेडी के फर्स्ट टाइमर उम्मीदवार चंद्रदीप से है. दिनेश चंद्र यादव इस सीट से शरद यादव को मात दे चुके हैं तो चंद्रदीप पेशे से प्राध्यापक हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
खगड़िया में संजय कुमार और राजेश वर्मा आमने-सामनेःखगड़िया लोकसभा सीट पर तो दो फर्स्ट टाइमर की दिलचस्प जंग है. यहां से NDA की ओर से एलजेपीआर ने राजेश वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. राजेश वर्मा सिर्फ 31 साल के हैं वहीं महागठबंधन की ओर से सीपीएम के संजय कुमार ताल ठोक रहे हैं. संजय कुमार भी पहली बार ही लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.