बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीसरे चरण में 5 सीटों पर फर्स्ट टाइमर बनाम अनुभव का मुकाबला, कौन पड़ेगा किस पर भारी? - LOK SABHA ELECTION IN BIHAR - LOK SABHA ELECTION IN BIHAR

EXPERIENCED VS FIRST TIMER: 7 मई को होनेवाले तीसरे चरण के चुनाव में इस बार अनुभव बनाम युवा का मुकाबला देखने को मिलेगा, दरअसल इन पांच सीटों पर NDA ने अधिकांश सीटों पर अपने पुराने चेहरों को ही उतारा है तो महागठबंधन ने अधिकांश सीटों पर युवाओं को मौका दिया है, पढ़िये पूरी खबर,

तीसरे चरण में अनुभव बनाम युवा की जंग
तीसरे चरण में अनुभव बनाम युवा की जंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 2:05 PM IST

तीसरे चरण में दिलचस्प मुकाबला

पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग समाप्त हो चुकी है और अब सभी सियासी दल तीसरे चरण की वोटिंग के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. बिहार की बात करें तो 7 मई को होनेवाले तीसरे चरण में कुल पांच लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण की सबसे खास बात ये है कि इन सीटों पर इस बार अनुभवी बनाम युवाओं की लड़ाई है.

तीसरे चरण में पांच सीटों पर वोटिंगः बिहार में तीसरे चरण में जिन पांच सीटों पर वोटिंग होनी है वो हैं-खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और अररिया. इन सभी पांच सीटों पर NDA का कब्जा है और इन पांच सीटों में से खगड़िया को छोड़कर NDA ने सभी मौजूदा सांसदों पर ही भरोसा जताया है जबकि महागठबंधन ने सभी पांच सीटों पर फर्स्ट टाइमर पर दांव खेला है.

तीसरे चरण में दिलचस्प मुकाबला

झंझारपुर में रामप्रीत मंडल बनाम सुमन महासेठःबात झंझारपुर लोकसभा सीट की करें तो NDA की ओर से यहां जेडीयू के रामप्रीत मंडल चुनाव लड़ रहे हैं. रामप्रीत मंडल झंझारपुर के मौजूदा सांसद हैं और उनका मुकाबला वीआईपी के सुमन महासेठ से है. सुमन महासेठ पूर्व विधानपार्षद हैं और विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन लोकसभा का चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं.

तीसरे चरण में दिलचस्प मुकाबला

अररिया में प्रदीप सिंह के सामने शाहनवाज आलमःवहीं अररिया में भी NDA ने अपने मौजूदा सांसद पर ही भरोसा जताया है. इस सीट से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह फिर से ताल ठोक रहे हैं तो उनके सामने हैं महागठबंधन की ओर से आरजेडी के शाहनवाज आलम. शाहनवाज आलम जोकीहाट से विधायक हैं और पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

तीसरे चरण में दिलचस्प मुकाबला

सुपौल में दिलेश्वर कामत बनाम चंद्रहास चौपालः सुपौल में भी अनुभव बनाम फर्स्ट टाइमर की लड़ाई है. यहां से NDA ने जेडीयू के मौजूदा सांसद दिलेश्वर कामत पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा है तो महागठबंधन ने चंद्रहास चौपाल पर दांव लगाया है. सिंघेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

तीसरे चरण में दिलचस्प मुकाबला

मधेपुरा में अनुभवी दिनेश चंद के सामने कुमार चंद्रदीपः मधेपुरा लोकसभा सीट पर जेडीयू के मौजूदा सांसद दिनेश चंद्र यादव का मुकाबला आरजेडी के फर्स्ट टाइमर उम्मीदवार चंद्रदीप से है. दिनेश चंद्र यादव इस सीट से शरद यादव को मात दे चुके हैं तो चंद्रदीप पेशे से प्राध्यापक हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

तीसरे चरण में दिलचस्प मुकाबला

खगड़िया में संजय कुमार और राजेश वर्मा आमने-सामनेःखगड़िया लोकसभा सीट पर तो दो फर्स्ट टाइमर की दिलचस्प जंग है. यहां से NDA की ओर से एलजेपीआर ने राजेश वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. राजेश वर्मा सिर्फ 31 साल के हैं वहीं महागठबंधन की ओर से सीपीएम के संजय कुमार ताल ठोक रहे हैं. संजय कुमार भी पहली बार ही लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

'हमारे नेता तेजस्वी यादव युवाओं को आगे कर रहे हैं. युवाओं के लिए तेजस्वी यादव ने बहुत सारे काम किए हैं और राजनीति में भी उन्हें जगह दी जा रही है. युवा चेहरों की बदौलत हम लोकसभा चुनाव में बेहतर परफॉर्म करेंगे."एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

"आरजेडी को उम्मीदवार नहीं मिल रहे थे.मुश्किल से कई जगहों पर उम्मीदवार सामने आए लेकिन सभी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास की गारंटी दी है जिसकी बदौलत एनडीए उम्मीदवारों का अनुभव भारी पड़ेगा और तीसरे चरण की सभी सीटों पर हमारी जीत होगी."दानिश इकबाल, बीजेपी प्रवक्ता

'मुकाबला दिलचस्प होगा':अनुभव बनाम युवा की इस जंग पर राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि" महागठबंधन ने इसलिए युवाओं को मैदान में उतारा है कि उनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी फैक्टर नहीं होगा. जबकि NDA अपने अनुभवी नेताओं पर भरोसा है. जाहिर है जंग दिलचस्प होनेवाली है."

ये भी पढ़ेंःकोसी की सियासत में यादवों का बोलबाला, मधेपुरा-सुपौल और खगड़िया लोकसभा सीटों पर तय करते हैं चुनावी नतीजे - Yadav Vote Bank

ये भी पढ़ेंःजब दो 'दुश्मन' मिले! चुनाव प्रचार के दौरान बिहार में दिखी भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःJhanjharpur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःसुपौल में अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा, 7 मई को होगी वोटिंग - Nomination In Supaul

ये भी पढ़ेंःअररिया में भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी का रोड शो, BJP कैंडिडेट के समर्थन में मांगा वोट - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details