नई दिल्ली:दिल्ली केचांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत कश्मीरी गेट एक बड़ी मार्केट है. यहां पर रोजाना करोड़ों का कारोबार होता है. ईटीवी भारत की टीम लोकसभा चुनाव से पहले यहां के व्यापारियों से उनके मुद्दे जानने के लिए पहुंची. इस दौरान पता चला कि व्यापारियों का नेता कहने वाले भाजपा के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल और कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल वोट मांगने के लिए अभी यहां के व्यापारियों के बीच नहीं आए. बड़ी संख्या में व्यापारी उनसे कभी मिले तक नहीं है. पिछले कई दशक से कश्मीरी गेट में काम करने वाले लोगों से बातचीत में पता चला कि उन्हें इस लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम तक नहीं पता हैं. इस दौरान व्यपारियों ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. आइए जानते हैं उनकी क्या राय है.
विकास के मुद्दे पर वोट: चांदनी चौक के एक व्यापारी सलमान ने कहा है कि वह विकास के मुद्दे पर मतदान करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया है. उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से बड़ी संख्या में लोगों को बिजली, पानी, पढ़ाई, इलाज व अन्य चीजों में राहत मिल रही है. वहीं, रामनयन ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में विकास महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. 4-6 साल से तैयारी कर रहे युवाओं का भविष्य अधर में लटके हुए हैं. कहीं कोई वैकेंसी नहीं है. पढ़े लिखे युवा परेशान है. इसलिए पढ़े-लिखे नौजवानों का मूड भी बदलाव की तरफ है.
ये भी पढ़ें :चांदनी चौक के वोटर्स के लिए डेवलपमेंट बड़ा मुद्दा, स्थानीय समस्याएं भी गिनाईं