दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा में कैसा है चुनावी माहौल ? कश्मीरी गेट के व्यापारियों ने रखी अपनी राय - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दिल्ली में आगामी 25 मई को मतदान होना है. दिल्ली में इंडिया गठबंधन और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. चांदनी चौक लोकसभा सीट पर कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल और भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल के बीच अहम मुकाबला है. इस चुनाव को लेकर कश्मीरी गेट के व्यापारियों की क्या राय है आइए जानते हैं...

delhii news
दिल्ली के कश्मीरी गेट में चुनावी माहौल (animated pics)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 2:27 PM IST

Updated : May 9, 2024, 3:27 PM IST

दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा में कैसा है चुनावी माहौल (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली:दिल्ली केचांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत कश्मीरी गेट एक बड़ी मार्केट है. यहां पर रोजाना करोड़ों का कारोबार होता है. ईटीवी भारत की टीम लोकसभा चुनाव से पहले यहां के व्यापारियों से उनके मुद्दे जानने के लिए पहुंची. इस दौरान पता चला कि व्यापारियों का नेता कहने वाले भाजपा के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल और कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल वोट मांगने के लिए अभी यहां के व्यापारियों के बीच नहीं आए. बड़ी संख्या में व्यापारी उनसे कभी मिले तक नहीं है. पिछले कई दशक से कश्मीरी गेट में काम करने वाले लोगों से बातचीत में पता चला कि उन्हें इस लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम तक नहीं पता हैं. इस दौरान व्यपारियों ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. आइए जानते हैं उनकी क्या राय है.

विकास के मुद्दे पर वोट: चांदनी चौक के एक व्यापारी सलमान ने कहा है कि वह विकास के मुद्दे पर मतदान करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया है. उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से बड़ी संख्या में लोगों को बिजली, पानी, पढ़ाई, इलाज व अन्य चीजों में राहत मिल रही है. वहीं, रामनयन ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में विकास महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. 4-6 साल से तैयारी कर रहे युवाओं का भविष्य अधर में लटके हुए हैं. कहीं कोई वैकेंसी नहीं है. पढ़े लिखे युवा परेशान है. इसलिए पढ़े-लिखे नौजवानों का मूड भी बदलाव की तरफ है.

दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र (Animated)

ये भी पढ़ें :चांदनी चौक के वोटर्स के लिए डेवलपमेंट बड़ा मुद्दा, स्थानीय समस्याएं भी गिनाईं

स्थानीय व्यापारी अशरफ अली ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई काफी बढ़ गई है. कश्मीरी गेट मार्केट में काम नहीं है. 50 प्रतिशत से भी ज्यादा काम, काम हो गया है. दुकान के कई कर्मचारियों को नौकरी से हटना पड़ा. इन्हीं सब मुद्दों को देखते हुए मतदान करेंगे. जबकि सुनील गुप्ता जैसे व्यापारी ने कहा कि यहां सीवर लाइन की समस्या है. सड़कें गलत तरीके से बनाई गई है, जिससे दुकानों में पानी भर जाता है. भाजपा से सांसद रहे डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोई संतोषजनक विकास कार्य नहीं किया है. भाजपा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार से कभी मुलाकात नहीं हुई है. वे अभी तक मार्केट में वोट मांगने भी नहीं आए हैं.

स्थानीय लोगों ने कहा कि वह कुली है और विकास के मुद्दे पर मतदान करेंगे. सरकार सभी बढ़िया हैं लेकिन विकास कार्य ठीक से होना चाहिए. अभी भी संतोषजनक विकास कार्य नहीं हुए हैं. बता दें कि दिल्ली में 25 मई को मतदान होने हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को इन 23 कामों के लिए लेनी होगी निर्वाचन अधिकारी से अनुमति, जानें प्रक्रिया

Last Updated : May 9, 2024, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details