पटनाःचुनावी सभा के दौरान नवादा में पीएम के जंगलराज वाले बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है. पीएम के बयान पर जहां आरजेडी ने पलटवार किया है वहीं जेडीयू ने पीएम के बयान का समर्थन किया है. जेडीयू सांसद संजय झाने कहा है कि सबको पता है कि 2005 के पहले बिहार में क्या स्थिति थी, यहां तक कि राजधानी पटना में भी लोग शाम को 7 बजे के बाद नहीं निकल पाते थे.
'सीएम नीतीश कुमार ने दिलाई जंगलराज से मुक्ति':संजय झा ने कहा कि "जिस इलाके में पीएम का कार्यक्रम हो रहा था वहां तो लोग 5 बजे के बाद निकल नहीं सकते थे. ये सच्चाई थी उस बिहार की और उस बिहार को जंगलराज से सीएम नीतीश कुमार ने न सिर्फ निकाला बल्कि राज्य के विकास को एक नयी दिशा और दशा प्रदान की."
'नौकरी तेजस्वी ने नहीं बल्कि नीतीश कुमार ने दी:' तेजस्वी यादव के नौकरी देने के दावों पर जेडीयू सांसद ने कहा कि "किसी भी राज्य सरकार का हेड मुख्यमंत्री होता है, ऐसे में नौकरी देने के तेजस्वी यादव के दावे में तनिक भी सच्चाई नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने पहल नहीं की होती तो आज बिहार में लाखों युवाओं को नौकरी नहीं मिलती."