बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2005 के पहले शाम के बाद निकलना था मुश्किल, नीतीश ने बिहार को जंगलराज से निकाला' - Sanjay Jha - SANJAY JHA

JDU MP SANJAY JHA: जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा है कि 2005 के पहले बिहार के क्या हालात थे सबको पता है जब राजधानी पटना में भी शाम को 7 बजे के बाद घर से लोगों का निकलना मुश्किल होता था. उस हालात से नीतीश कुमार ने बिहार को बाहर निकाला और विकास को रफ्तार दी. पढ़िये पूरी खबर,

संजय झा का तेजस्वी को जवाब
संजय झा का तेजस्वी को जवाब

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 5:27 PM IST

पटनाःचुनावी सभा के दौरान नवादा में पीएम के जंगलराज वाले बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है. पीएम के बयान पर जहां आरजेडी ने पलटवार किया है वहीं जेडीयू ने पीएम के बयान का समर्थन किया है. जेडीयू सांसद संजय झाने कहा है कि सबको पता है कि 2005 के पहले बिहार में क्या स्थिति थी, यहां तक कि राजधानी पटना में भी लोग शाम को 7 बजे के बाद नहीं निकल पाते थे.

'सीएम नीतीश कुमार ने दिलाई जंगलराज से मुक्ति':संजय झा ने कहा कि "जिस इलाके में पीएम का कार्यक्रम हो रहा था वहां तो लोग 5 बजे के बाद निकल नहीं सकते थे. ये सच्चाई थी उस बिहार की और उस बिहार को जंगलराज से सीएम नीतीश कुमार ने न सिर्फ निकाला बल्कि राज्य के विकास को एक नयी दिशा और दशा प्रदान की."

'नौकरी तेजस्वी ने नहीं बल्कि नीतीश कुमार ने दी:' तेजस्वी यादव के नौकरी देने के दावों पर जेडीयू सांसद ने कहा कि "किसी भी राज्य सरकार का हेड मुख्यमंत्री होता है, ऐसे में नौकरी देने के तेजस्वी यादव के दावे में तनिक भी सच्चाई नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने पहल नहीं की होती तो आज बिहार में लाखों युवाओं को नौकरी नहीं मिलती."

"मुकेश सहनी का कोई असर नहींः' मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने संजय झा ने कहा कि "मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने से NDA की सेहत पर कोई असर नहीं पड़नेवाला है."संजय झा ने आप नेता के बयान पर कहा कि "कांग्रेस के खिलाफ जेपी आंदोलन हुआ था. नीतीश कुमार ने अलायंस के माध्यम से सबको एक करने की कोशिश की थी लेकिन किसी के पास देश के विकास की सोच नहीं है इसलिए नीतीश ने बिहार के हित में फैसला लिया."

ये भी पढ़ेंः'मुश्किल से जंगलराज से निकला है बिहार, RJD और कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकें', नवादा के लोगों से PM की अपील - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ?', नवादा आने से पहले PM मोदी पर बरसे तेजस्वी - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details