जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल भी हो सकते हैं जबलपुर लोकसभा से सांसद प्रत्याशी. शुक्रवार को जब प्रहलाद पटेल से यह सवाल पूछा गया कि क्या वे आने वाले चुनाव में जबलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगे, तब उन्होंने इस संभावना को मना नहीं किया, बल्कि उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को सूची का इंतजार करना होगा.
प्रहलाद पटेल जबलपुर लोकसभा सीट से मजबूत दावेदार
प्रहलाद पटेल फिलहाल नरसिंहपुर विधानसभा से विधायक हैं और मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री हैं और उन्होंने इसके पहले लोकसभा का चुनाव दमोह लोकसभा से लड़ा था. लेकिन, बीते कुछ सालों से प्रहलाद पटेल की राजनीतिक गतिविधियां जबलपुर में भी बढ़ी हैं और जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम विधानसभा से विधायक हो गए हैं और ऐसी संभावना नजर आ रही है कि वे दोबारा लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. ऐसी स्थिति में प्रहलाद पटेल जबलपुर लोकसभा से एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं.
राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखें
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा प्रवेश कर रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि वे इस बात के हिमायती हैं कि लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. वहीं, उन्होंने यात्रा पर कहा कि "अगंभीर प्रयास कभी परिणाम पर नहीं पहुंचते. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा यदि पैदल यात्रा करते हैं तो यह उनके लिए अच्छा है. उन्हें कुछ सीखना है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखें."
ये भी पढ़ें: |