राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा का राजस्थान में चुनावी शंखनाद, आज सीकर में अमित शाह करेंगे रोड शो, कल जोधपुर से साधेंगे सियासी समीकरण - Home Minister Amit Shah - HOME MINISTER AMIT SHAH

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. दो दिवसीय इस दौरे के दौरान जयपुर में आज कोर कमेटी की बैठक लेंगे. साथ ही सीकर में बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में रोड शो करेंगे.

अमित  शाह का दो दिवसीय राजस्थान दौरा
अमित शाह का दो दिवसीय राजस्थान दौरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 8:24 AM IST

Updated : Mar 31, 2024, 1:04 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय नेताओं ने अपने दौर शुरू कर दिए हैं. शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय राजस्थान दौरे के साथ हो रही है. अमित शाह आज जयपुर आ रहे हैं, वे यहां भाजपा की कोर कमेटी की बैठक लेंगे और उसके बाद सीकर रवाना हो जाएंगे. सीकर में अमित शाह रोड शो होगा.

ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 1:35 बजे विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे, वहाँ से सीधे जवाहर सर्किल स्थित होटल ललित पहुंचेंगे. दोपहर 2:15 बजे चूरू ,झुंझुनू, करौली धौलपुर, दौसा , नागौर की होटल ललित में लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी की बैठक लेंगे. उसके बाद 3 बज कर 5 मिनट पर जयपुर से सीकर रवाना के लिए रवाना हो जाएंगे. सीकर में रोड शो: शाह का 3 बजकर 35 मिनट पर सीकर पहुँचने का कार्यक्रम है. शाम 3:55 बजे -श्री कल्याण मंदिर ,न्यू दुजोद गेट, घंटाघर , जाट बाज़ार,तापरिया बगीची तक रोड शो होगा. गृहमंत्री अमित शाह शाम 4:55 बजे सीकर से रवाना होकर जयपुर पहुंचेंगे. फिर शाम 5:40बजे विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ होटल ललित में ही बैठक लेंगे. इसके बाद रात्रि 9:00 बजे प्रदेश के कोर कमेटी बैठक होगी. जयपुर में अमित शाह का रात्रि विश्राम होगा.

पढ़ें: देश में विपक्ष को खत्म करना चाहती है बीजेपी, लोकतंत्र खतरे में: अशोक गहलोत - Gehlot Targets BJP

1 अप्रैल को जोधपुर दौरा:अमित शाह 1 अप्रैल को सुबह 9:05 बजे जयपुर से रवाना होकर करीब 9:45 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. वो यहां सुबह 10:00 बजे लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में जोधपुर,पाली ,जालोर सिरोही ,बाड़मेर के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके बाद सुबह 11:00 बजे अमित शाह शक्ति केन्द्र संयोजक सम्मेलन जोधपुर,पाली ,जालोर सिरोही ,बाड़मेर (पोलो ग्राउंड रातानाडा ,जोधपुर ) और जोधपुर लोकसभा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे. फिर दोपहर 1:10 बजे जोधपुर से दिल्ली के लिए अमित शाह रवाना हो जाएंगे. गृहमंत्री अमित शाह के इन सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मौजूद रहेंगे.

अमित शाह के बाद पीएम मोदी का दौरा : अमित शाह के दौरे के अगले ही दिन यानी 2 अप्रैल को पीएम मोदी का दौरा तय हुआ है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कोटपूतली में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी. कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज में पीएम मोदी की सभा प्रस्तावित हैं, पीएम मोदी की सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रदेश बीजेपी ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मोदी की सभा के लिए जिम्मेदारी तय कर दी हैं. पीएम मोदी इस सभा के जरिए जयपुर ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे.

अमित शाह का मिनट टू मिनट प्रोग्राम :

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 1:35 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर, वहाँ से सीधे जवाहर सर्किल स्थित होटल ललित पहुंचेंगे.
  • दोपहर 2:15 बजे चूरू ,झुंझुनू, करौली धौलपुर, दौसा , नागौर की होटल ललित में लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी की बैठक लेंगे. उसके बाद 3 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से सीकर के लिए रवाना होंगे.
  • अमित शाह 3: 35 बजे पहुंचेंगे सीकर, शाम 3:55 बजे से रोड शो श्री कल्याण मंदिर ,न्यू दुजोद गेट, घंटाघर , जाट बाज़ार,तापरिया बगीची तक होगा.
  • शाम 4:55 बजे सीकर से रवाना, शाम 4:25 पर जयपुर पहुंचेंगे. फिर शाम 5:40 बजे विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ होटल ललित में बैठक लेंगे.
  • गृहमंत्री अमित जयपुर में रात 9 बजे प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. रात्रि विश्राम शाह का जयपुर में होगा
  • 1 अप्रैल यानी सोमवार को शाह सुबह 9:05 बजे जयपुर से जोधपुर के लिए रवाना होंगे.
  • सुबह करीब 9:45 बजे गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर पहुँचने का कार्यक्रम है.
  • सुबह 10:00 बजे लोक सभा संयुक्त कोर कमेटी बैठक में हिस्सा लेंगे जिसमें जोधपुर,पाली ,जालोर सिरोही ,बाड़मेर शामिल है.
  • सुबह 11:00 बजे शक्ति केन्द्र संयोजक सम्मेलन जोधपुर,पाली ,जालोर सिरोही ,बाड़मेर (पोलो ग्राउंड रातानाडा ,जोधपुर ) और जोधपुर लोकसभा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे.
  • दोपहर 1:10 बजे गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे
Last Updated : Mar 31, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details