अजमेर. कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को शहर के चूड़ी बाजार से पंजाब के एक युवक को पकड़कर उसके कब्जे से पौने दो करोड़ के सोने के आभूषण और 1.72 लाख नगद बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है.विभाग ने जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थाने के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की पहचान अमृतसर के बटाला रोड निवासी तानिश अरोड़ा पुत्र सुनील अरोड़ा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की पालना के तहत चैकिंग की जा रही थी. उस समय इस युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. उसकी तलाशी ली गई तो बैग में से पौने दो करोड़ रुपए की सोने की ज्वैलरी और पौने दो लाख रुपए नगदी मिली. सोने की ज्वैलरी में कान के टॉप्स, नोज पीन समेत कई आभूषण थे. आभूषणों का वजन 2 किलो 365 ग्राम निकला. इसकी बाजार कीमत करीब पौने दो करोड़ है. आरोपी के पास इससे संबंधित कुछ बिल भी नहीं था.