पटना:लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी हुई है. नेताओं का दल बदल भी लगातार हो रहा है. आज जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. राजद के पूर्व विधायक चंदन कुमार और राजद नेता सैयद शारीम अली अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गये. शारीम अली के साथ गया के वार्ड पार्षद और कई पंचायत प्रतिनिधि भी जदयू में शामिल हुए हैं.
आरजेडी के पूर्व विधायक चंदन कुमार जदयू में शामिल:बता दें कि चंदन कुमार खगड़िया के अलौली से 2015-2020 तक विधायक रह चुके हैं. जल संसाधन मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दोनों राजद नेताओं को जदयू की सदस्यता दिलवायी. उमेश कुशवाहा ने कहा कि राजद नेताओं के जदयू में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. सही समय इन दोनों ने सही फैसला लिया है.
"इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई विकास और विनाश के बीच है. इसलिए एनडीए को सभी सीटों पर जीत मिलना तय है. दोनों नेताओं को भरोसा भी चलाया की पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष