ETV Bharat / state

जानें बिहार के किस जिले में कितनी सड़क बनेगी, चुनावी साल में नीतीश सरकार खर्च करेगी 17422 करोड़ - NITISH KUMAR CABINET

तो क्या चमचमाती सड़क के सहारे फिर से नीतीश कुमार सत्ता पर काबीज होना चाहते हैं? ऐसा क्यों कहा जा रहा है पढ़ें पूरी खबर.

RURAL ROADS IN BIHAR
बिहार में सड़क (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2025, 10:05 PM IST

पटना : नीतीश कुमार ने बिहार के हर जिले के लिए खजाना खोल दिया है. मतलब पूरे बिहार में सड़क चमचमाएगी. चुनावी साल में नीतीश सरकार ग्रामीण सड़कों पर 17422 करोड़ खर्च करेगी. चुनावी साल में नीतीश सरकार ने कैबिनेट में ग्रामीण इलाकों की सड़कों को चकाचक करने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

पूरे बिहार में चमचमाएगी सड़क : 37 जिलों में 19867.66 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के उन्नयन, सुदृढ़ीकरण के लिए 17266.28 करोड़ की राशि खर्च करेगी. खगड़िया जिले के लिए पहले से ही राशि स्वीकृत की जा चुकी है यानी कुल 38 जिलों में 17422 करोड़ की राशि नीतीश सरकार चुनावी साल में खर्च करने जा रही है.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (Etv Bharat)

किस जिले के लिए कितनी राशि आवंटित हुई ? : मधुबनी में 1236 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के पुनर्निर्माण पर 1221.42 करोड़ की राशि खर्च होगी. औरंगाबाद में 1251 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के पुनर्निर्माण पर 1125.15 करोड़ की राशि खर्च होगी. गया में 1241.99 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों पर 955.75 करोड़ की राशि खर्च होगी.

चुनावी साल में ग्रामीण सड़कें होंगी चकाचक : पटना के ग्रामीण इलाकों में 678 करोड़, सिवान में 603 करोड़, रोहतास में 784 करोड़, वैशाली में 592.85 करोड़, बक्सर में 506 करोड़ की राशि सड़कों के चकाचक करने पर खर्च की जाएगी. इसी तरह अन्य जिलों में भी बड़ी राशि नीतीश सरकार की तरफ से चुनावी साल में ग्रामीण सड़कों के चकाचक करने पर खर्च करने की तैयारी है.

RURAL ROADS IN BIHAR
किस जिले के लिए कितनी राशि आवंटित हुई (Etv Bharat)

7 साल के लिए सड़कों का मेंटेनेंस : मुख्यमंत्री ग्रामीण उन्नयन सड़क योजना के तहत यह सब काम होगा. इसमें सबसे खास बात यह है कि ग्रामीण सड़कों का मेंटेनेंस 7 साल के लिए दिया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत भी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया है. अब सत्र शुरू होने से पहले ही पोशाक की राशि स्टूडेंट को दी जाएगी. कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने दी.

ये भी पढ़ें :-

चुनावी साल में नीतीश कैबिनेट ने दी सौगात, 51 एजेंडों पर लगाई मुहर

मात्र 2 घंटे में बेतिया से पटना पहुंच जाएंगे, जानिए सरकार का फोर लेन का पूरा प्लान

बल्ले-बल्ले.. 5000 करोड़ में बनेगा मोकामा मुंगेर ग्रीन फील्ड फोरलेन, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

पटना : नीतीश कुमार ने बिहार के हर जिले के लिए खजाना खोल दिया है. मतलब पूरे बिहार में सड़क चमचमाएगी. चुनावी साल में नीतीश सरकार ग्रामीण सड़कों पर 17422 करोड़ खर्च करेगी. चुनावी साल में नीतीश सरकार ने कैबिनेट में ग्रामीण इलाकों की सड़कों को चकाचक करने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

पूरे बिहार में चमचमाएगी सड़क : 37 जिलों में 19867.66 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के उन्नयन, सुदृढ़ीकरण के लिए 17266.28 करोड़ की राशि खर्च करेगी. खगड़िया जिले के लिए पहले से ही राशि स्वीकृत की जा चुकी है यानी कुल 38 जिलों में 17422 करोड़ की राशि नीतीश सरकार चुनावी साल में खर्च करने जा रही है.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (Etv Bharat)

किस जिले के लिए कितनी राशि आवंटित हुई ? : मधुबनी में 1236 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के पुनर्निर्माण पर 1221.42 करोड़ की राशि खर्च होगी. औरंगाबाद में 1251 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के पुनर्निर्माण पर 1125.15 करोड़ की राशि खर्च होगी. गया में 1241.99 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों पर 955.75 करोड़ की राशि खर्च होगी.

चुनावी साल में ग्रामीण सड़कें होंगी चकाचक : पटना के ग्रामीण इलाकों में 678 करोड़, सिवान में 603 करोड़, रोहतास में 784 करोड़, वैशाली में 592.85 करोड़, बक्सर में 506 करोड़ की राशि सड़कों के चकाचक करने पर खर्च की जाएगी. इसी तरह अन्य जिलों में भी बड़ी राशि नीतीश सरकार की तरफ से चुनावी साल में ग्रामीण सड़कों के चकाचक करने पर खर्च करने की तैयारी है.

RURAL ROADS IN BIHAR
किस जिले के लिए कितनी राशि आवंटित हुई (Etv Bharat)

7 साल के लिए सड़कों का मेंटेनेंस : मुख्यमंत्री ग्रामीण उन्नयन सड़क योजना के तहत यह सब काम होगा. इसमें सबसे खास बात यह है कि ग्रामीण सड़कों का मेंटेनेंस 7 साल के लिए दिया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत भी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया है. अब सत्र शुरू होने से पहले ही पोशाक की राशि स्टूडेंट को दी जाएगी. कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने दी.

ये भी पढ़ें :-

चुनावी साल में नीतीश कैबिनेट ने दी सौगात, 51 एजेंडों पर लगाई मुहर

मात्र 2 घंटे में बेतिया से पटना पहुंच जाएंगे, जानिए सरकार का फोर लेन का पूरा प्लान

बल्ले-बल्ले.. 5000 करोड़ में बनेगा मोकामा मुंगेर ग्रीन फील्ड फोरलेन, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.