लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का प्रचार आज शाम को 5:00 बजे पूरी तरह से थम जाएगा. पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा. इसके साथ ही लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव का भी मतदान 20 मई को कराया जाएगा.
पांचवें चरण के चुनाव में 144 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला भी जनता करने वाली है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति सहित तमाम बड़े चेहरों की किस्मत का फैसला पांचवें चरण के मतदान में होगा.
आज शाम 5:00 बजे से प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएगा और सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता पदाधिकारी चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे. सिर्फ प्रत्याशी ही साधारण जनसंपर्क करते हुए वोट मांग सकेंगे.
14 निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 मई को होने वाले मतदान के लिए कल 19 मई को सभी जिला मुख्यालयों से पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी. भीषण गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में पानी आदि के भी प्रबंध किए जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं.