ETV Bharat / state

ललितपुर में युवती की हत्या; शाम को हुई वारदात, सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - ENCOUNTER IN LALITPUR

मदनपुर थाना क्षेत्र में वारदात, पुलिस ने 14 घंटे के भीतर 2 आरोपियों को मारी गोली.

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हत्यारोपी.
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हत्यारोपी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 12:44 PM IST

ललितपुर : मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दरुलतला में गुरुवार शाम हुई युवती की हत्या के मामले में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोच लिया है. दोनों के पैर में गोली लगी है. उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक. (Video Credit : ETV Bharat)

बता दें, मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दरुलतला में गुरुवार शाम शौच के लिए जंगल गई युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. युवती के काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों की खोजबीन शुरू की तो उसका शव जंगल में मिला था. युवती की हत्या किए जाने से गांव में सनसनी फैल गई.

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपियों की तलाश में 6 टीमें लगाई थीं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के हत्यारोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में दो हत्यारोपी गोली लगने से घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक ने बताया कि युवती की हत्या की जानकारी बीते गुरुवार रात को मिली थी. युवती की शौच के लिए जंगल की तरफ गई थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस प्रकरण में दो युवकों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें : ललितपुर में हत्यारोपी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने पर हुए घायल - murder in lalitpur

यह भी पढ़ें : झांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद एक गिरफ्तार - वाजपेई तालाब के पास मुठभेड़

ललितपुर : मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दरुलतला में गुरुवार शाम हुई युवती की हत्या के मामले में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोच लिया है. दोनों के पैर में गोली लगी है. उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक. (Video Credit : ETV Bharat)

बता दें, मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दरुलतला में गुरुवार शाम शौच के लिए जंगल गई युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. युवती के काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों की खोजबीन शुरू की तो उसका शव जंगल में मिला था. युवती की हत्या किए जाने से गांव में सनसनी फैल गई.

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपियों की तलाश में 6 टीमें लगाई थीं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के हत्यारोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में दो हत्यारोपी गोली लगने से घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक ने बताया कि युवती की हत्या की जानकारी बीते गुरुवार रात को मिली थी. युवती की शौच के लिए जंगल की तरफ गई थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस प्रकरण में दो युवकों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें : ललितपुर में हत्यारोपी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने पर हुए घायल - murder in lalitpur

यह भी पढ़ें : झांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद एक गिरफ्तार - वाजपेई तालाब के पास मुठभेड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.