नवादाःलोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है और 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. नवादा लोकसभा सीट भी पर वोटिंग चल रही है और लोग बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन जिले के कौआकोल प्रखंड के बूथ संख्या-328 पर एक भी मतदाता अपना वोट डालने नहीं पहुंचा. बूथ ट्रांसफर होने के बाद नाराज लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया जिसके कारण बूथ मतदाताओं से सूना नजर आया.
मतदान अधिकारी ने बहिष्कार की पुष्टि कीःनवादा लोकसभा सीट के अंतर्गत गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले कौआकोल प्रखंड के बूथ संख्या-328 पर कोी भी मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा. इस बूथ के पीठासीन अधिकारी राज कुमार प्रसाद सिन्हा ने भी किसी मतदाता के मतदान नहीं करने की पुष्टि की. यहां तक कि इस बूथ पर किसी भी दल का कोई पोलिंग एजेंट भी नहीं पहुंचा.
बूथ संख्या -328 पर कितने मतदाता ?: इस बूथ के पीठासीन अधिकारी ने बताया कि " इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 762 है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 391 और महिला मतदाताओं की संख्या 371 है. लेकिन इस बूथ पर कोई भी मतदाता अपना वोट डालने नहीं पहुंचा जबकि पास में ही बने बूथ पर लोग वोटिंग कर रहे हैं."