उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बोले- लड़ाई राम मंदिर बनाने वालों और कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों के बीच - Deputy CM Brajesh Pathak in Bhadohi - DEPUTY CM BRAJESH PATHAK IN BHADOHI

भदोही जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Lok sabha election 2024) ने विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया. शनिवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. विनोद कुमार बिंद ने नामांकन दाखिल किया.

भदोही पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
भदोही पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 6:24 PM IST

भदोही पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (ETV Bharat)

भदोही : छठवें चरण में 25 मई को भदोही लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है. इसके तहत शनिवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. विनोद कुमार बिंद ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन करने से पूर्व ज्ञानपुर में जनसभा हुई. इसमें सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए. उनके साथ राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भी शामिल रहे. नेताओं ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया. मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने बड़ा बयान दिया.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोई लड़ाई में नहीं है. एक तरफा बीजेपी की लहर चल रही है. भदोही के प्रत्याशी डॉ. विनोद बिन्द प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे हैं. जनसभा में यहां लोग उमड़े हैं, जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर बीजेपी कैंडिडेट को लोग वोट करने जा रहे हैं. भाजपा की नीतियां और विकास कार्य जन-जन तक पहुंचा है. योगी-मोदी की गरीब कल्याण योजना जन-जन तक पहुंची है.

जनता का भरोसा योगी-मोदी और डॉ. विनोद बिन्द पर बढ़ा है. यह जो महासमर और चुनावी युद्ध चल रहा है, वह राम मंदिर बनाने वालों और निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों के बीच हो रहा है. इसलिए मैं कहता हूं कि सब लोग एक जुट हो जाएं और देश का विकास करने वाले पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें. ममता बनर्जी और गठबंधन जीरो-जीरो सीट पाने वाले हैं. रायबरेली, कन्नौज, अमेठी सहित यूपी की सभी 80 की 80 सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराएगी.

यह भी पढ़ें : ब्राह्मणों को मनाने पहुंचे ब्रजेश पाठक, कहा- कारसेवकों पर गोली चलवाने वाली है सपा, मंदिर बनवाने वाली है भाजपा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : सपा के कई नेताओं ने साइकिल छोड़ थामा कमल, डिप्टी सीएम ने पार्टी की सदस्यता दिलाई - Sp Leaders Joined Bjp

ABOUT THE AUTHOR

...view details