ETV Bharat / state

एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार से मांगी थी रंगदारी - STF ACTION IN MUZAFFARNAGAR

STF Action in Muzaffarnagar :हत्या, रंगदारी, जानलेवा हमला, लूट डकैती समेत 40 मुकदमे दर्ज हैं थानों में.

इनामी बदमाश अशोक प्रधान.
इनामी बदमाश अशोक प्रधान. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

मुजफ्फरनगर : मेरठ एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अशोक प्रधान को गिरफ्तार किया गया है. अशोक प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. ठेकेदार की शिकायत के बाद एटीएफ अशोक प्रधान और उसके साथियों की तलाश कर रही थी. इस मामले में कुलदीप उर्फ मकड़ी, परमजीत उर्फ गुल्ला, पूर्व प्रधान सज्जन सिंह निवासी लतीफपुर जेल भेजे जा चुके हैं.

एसटीएफ एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र का रहने वाले हर्ष डबास ने गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का ठेका लिया हुआ है. हर्ष ने पीर नगर के पास कैंप ऑफिस बनाया है. 12 नवंबर की दोपहर दो बजे रिंकू निवासी विरसनपुर थाना सिम्भावली हापुड़ ने उसको फोन करके कहा कि विरसनपुर गांव के अशोक प्रधान से आकर बात कर लो. हर्ष डबास का आरोप है कि अशोक प्रधान ने धमकाते हुए 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

हर्ष को फोन पर भी जान से मारने की धमकी दी गई. इस पर हर्ष ने हापुड़ के सिंभावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद अशोक प्रधान फरार हो गया था. फिलवक्त वह थाना गजरौला अमरोहा के एक हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था. अशोक सिंभावली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. अशोक प्रधान के खिलाफ हत्या, रंगदारी, जानलेवा हमला, लूट डकैती समेत आर्म्स एक्ट के 40 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

मुजफ्फरनगर : मेरठ एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अशोक प्रधान को गिरफ्तार किया गया है. अशोक प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. ठेकेदार की शिकायत के बाद एटीएफ अशोक प्रधान और उसके साथियों की तलाश कर रही थी. इस मामले में कुलदीप उर्फ मकड़ी, परमजीत उर्फ गुल्ला, पूर्व प्रधान सज्जन सिंह निवासी लतीफपुर जेल भेजे जा चुके हैं.

एसटीएफ एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र का रहने वाले हर्ष डबास ने गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का ठेका लिया हुआ है. हर्ष ने पीर नगर के पास कैंप ऑफिस बनाया है. 12 नवंबर की दोपहर दो बजे रिंकू निवासी विरसनपुर थाना सिम्भावली हापुड़ ने उसको फोन करके कहा कि विरसनपुर गांव के अशोक प्रधान से आकर बात कर लो. हर्ष डबास का आरोप है कि अशोक प्रधान ने धमकाते हुए 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

हर्ष को फोन पर भी जान से मारने की धमकी दी गई. इस पर हर्ष ने हापुड़ के सिंभावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद अशोक प्रधान फरार हो गया था. फिलवक्त वह थाना गजरौला अमरोहा के एक हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था. अशोक सिंभावली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. अशोक प्रधान के खिलाफ हत्या, रंगदारी, जानलेवा हमला, लूट डकैती समेत आर्म्स एक्ट के 40 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में आगरा का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, गोली लगने से हुआ घायल - पुलिस व बदमाश में मुठभेड़

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में अतीक गैंग का हिस्ट्रीशीटर उबैद गिरफ्तार, मांगी थी 2 करोड़ की रंगदारी - History Sheeter Ubaid

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.