हैदराबाद: तीसरी बार सत्ता में आने पर मोदी सरकार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री आवास योजना-2 को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत शहरों में कमजोर वर्ग और मिडिल क्लास परिवारों के लिए मकान बनाए जाएंगे, जिससे उनको लाभ होगा. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस योजना को 9 अगस्त 2024 को अपनी मंजूरी दी थी. बता दें, इस योजना के तहत करीब 1 करोड़ नए आवास बनाए जाने का दावा किया गया है. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें प्रत्येक लोगों को 2.50 लाख की सब्सिडी भी दी जाती है.
अगर आप लोग भी प्रधानमंत्री आवासा योजना के तहत मकान का लाभ लेना चाहते हैं तो देर मत करिए क्योंकि सरकार ने इसके दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है. आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए यह योजना काफी लाभदायक है. इससे पहले एक करोड़ से ज्यादा मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी, 8 लाख से ज्यादा मकानों का निर्माण करवाया गया और लाभार्थियों को सौंपा भी गया.
आइये जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कैसे करें अप्लाई
- इस योजना में शामिल होने के लिए केवल पात्र लोग ही आवेदन कर सकते हैं.
- प्रधानमंत्री आवास योजना-2 के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. इसके लिए वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx पर जाना होगा.
- इसके बाद Apply For PMAY 2.0 पर क्लिक करें और सारी डिटेल्स भरें.
- यहीं पर साफ हो जाएगा कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं कि नहीं. अगर आप पात्र होंगे तो आगे बढ़ पाएंगे नहीं तो आपकों यहीं रोक दिया जाएग.
- अगर आप योग्य पात्र हैं तो आपको अपने आधार नंबर के साथ नाम भरना होगा. जैसे ही आप इसको भरेंगे, वैसे ही जेनरेप ओटीपी का ऑप्शन आएगा.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आते ही उसको भरें और आगे का प्रॉसेस करें.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
- आवेदन करने वाले आवेदक को आधार कार्ड साथ में रखना होगा.
- इसके साथ-साथ परिवार के सदस्यों के भी आधार कार्ड की जरूरत होगी.
- आपको अपने बैंक खातों की भी डिटेल्स भरनी होगी. इसमें खाता संख्या, बैंक का नाम, जो आधार कार्ड से लिंक हो और IFSC कोड देना होगा.
- आपके पास आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है. (अपलोड करने के लिए पीडीएफ फाइल)
- इसके आलावा जाति प्रमाण पत्र भी लगेगा. (अपलोड करने के लिए पीडीएफ फाइल)
- जमीन से जुड़े संबंधित कागजात. (अपलोड करने के लिए पीडीएफ फाइल)