रोहतक: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिगुल बज चुका है. हरियाणा में 25 मई को मतदान है. ऐसे में चुनावी तारीख नजदीक आते ही सूबे में राजनीतिक गतिविधियां दिन-प्रतिदिन तेज होने लगी हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. इसी बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट उन्हीं को मिलेगी.
दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा दावा: दीपेंद्र हुड्डा का कहना है "कांग्रेस आलाकमान को भेजी गई लिस्ट में रोहतक लोकसभा सीट से सिर्फ उन्हीं का नाम है. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान का आशीर्वाद मिलेगी. हार के बावजूद पिछले 5 साल से रोहतक लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच सक्रिय हूं. रोहतक से चुनाव मैं नहीं बल्कि यहां की जनता लड़ेगी."
दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद: बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार, 2 अप्रैल को रोहतक के सांपला अनाज मंडी का दौरा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसान, मजदूर एवं व्यापारियों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर चल रही चर्चाओं पर जवाब दिया. दरअसल दीपेंद्र हुड्डा इस समय कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अभी 2 साल बचता है. ऐसे में अगर वे रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़कर जीत हासिल करते हैं तो राज्यसभा सीट छोड़नी होगी. उस स्थिति में राज्यसभा सीट के लिए उप चुनाव होगा और फिलहाल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के पास विधायकों की संख्या अधिक है. ऐसे में तब राज्यसभा की सीट भाजपा के खाते में चली जाएगी. इसी पर दीपेंद्र ने कहा कि वे बार-बार यह बात कह चुके हैं कि चुनाव लड़ेंगे.