राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में तीन-तीन बार हुआ है कांग्रेस का सुपड़ा साफ, जानें राजनीतिक इतिहास - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Elections 2024, लोकसभा चुनाव में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन बार कांग्रेस का सुपड़ा साफ हुआ है. यहां जानें राजनीतिक इतिहास...

Lok Sabha Election 2024
तीन-तीन बार हुआ है कांग्रेस का सुपड़ा साफ

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 9:39 PM IST

राजनीतिक विश्लेषक श्याम सुंदर शर्मा...

जयपुर. राजस्थान में अब तक हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का तीन बार सुपड़ा साफ हुआ है. मोदी लहर में 2014 और 2019 का चुनाव सभी के जहन में होगा, लेकिन एक दौर था जब 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐसी सहानुभूति मिली थी कि राजस्थान में 25 की 25 सीटें उनकी झोली में आई थी. हालांकि, इसके बाद 1989 में सहानुभूति का ये खुमार ऐसा उतरा कि 25 में से एक भी सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज नहीं कर पाई थी.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदाता राजनीतिक दल और राजनेताओं के भविष्य का फैसला करेंगे. हालांकि, फिलहाल दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल अपने जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान के राजनीतिक इतिहास में झांके तो राजस्थान के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों को बड़ी हर का मुंह देखना पड़ा है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस तीन बार, जबकि भाजपा एक बार सभी सीटों पर हारी थी.

राजनीतिक विश्लेषक श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि 1984 में इंदिरा गांधी का निधन हो गया था, तब कांग्रेस ने प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा. उस समय कांग्रेस ने राजस्थान में 25 की 25 सीटें जीती थी, लेकिन इसके बाद जब 1989 में लोकसभा चुनाव हुए तो 25 की 25 सीटें गंवा भी दी थी. जिसकी वजह से शिवचरण माथुर को इस्तीफा भी देना पड़ा था. उस समय बीजेपी के खाते में 13 सीट, जनता दल के खाते में 11 और एक सीट सीपीएम के खाते में आई थी. ये अनोखा रिकॉर्ड शिवचरण माथुर के नाम के साथ जुड़ा हुआ है.

पढ़ें :राजस्थान से तीन अरबपति, 39 करोड़पति और 8 लखपति चुनावी मैदान में, इनके पास है सबसे कम संपत्ति - Lok Sabha Election 2024

वहीं, कांग्रेस के वर्तमान दोनों का कद्दावर नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट की अगुवाई में हुए लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को 25 की 25 सीटों पर हाथ धोना पड़ा था. 2014 में जब सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष थे, तब बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि 2019 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. बावजूद इसके, गहलोत मैजिक नहीं चल पाया और कांग्रेस को सभी 25 सीटों पर हार मिली.

बहरहाल, अब लोकसभा चुनाव फिर होना है. बीजेपी 2014 की तरह ही दोबारा 25 की 25 सीट जीतने का दावा कर रही है. हालांकि, 2019 में भी जो एकमात्र सीट बीजेपी के खाते में नहीं आई, वो एनडीए गठबंधन में शामिल हुए आरएलपी की ही थी. श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि इस बार कांग्रेस ने गठबंधन किया है. कांग्रेस ने सीकर में सीपीएम, नागौर में आरएलपी से गठबंधन किया है.

हालांकि, कांग्रेस की इच्छा के परे भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन नहीं हो पाया है. इसी वजह से डूंगरपुर-बांसवाड़ा की स्थिति बिगड़ी हुई है. बाड़मेर-जैसलमेर में भी निर्दलीयों ने स्थिति बिगाड़ रखी है. ऐसे में बीजेपी भी जो 25 की 25 सीटें जीतने का दावा कर रही है, उस पर संशय है. करीब 6 सीटें बीजेपी के लिए कठिन रहेंगी, जिसमें धौलपुर-करौली, दौसा और अजमेर का भी नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details