बाड़मेर. राजस्थान में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की अब मुश्किलें बढ़ गई हैं. भाटी के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस दोनों ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. भाजपा ने सोशल मीडिया पर वायरल 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो, कमल के निशान के साथ मैं हूं मोदी का परिवार' के पोस्टर के आधार पर जबकि कांग्रेस ने भाटी के बयान को लेकर उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है.
भाजपा से बागी होकर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने रविंद्र सिंह भाटी ने अब लोकसभा चुनाव में भी तला ठोकी है. भाजपा और कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर दी है, जिससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो... पढे़ं :गोविंद डोटासरा के नाचने पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने कसा तंज, कहा-पहले ही नाच लेते - Bhati Took A Jibe On Dotasra
दरसअल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के निशान का एक पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो, कमल के निशान के साथ 'मैं हूं मोदी का परिवार' के साथ भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की जगह रविंद्र सिंह भाटी की फोटो लगी है. भाजपा का आरोप है कि निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी मोदी जी का नाम, फोटो और भाजपा का चुनाव चिह्न चुनाव में इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस पोस्टर के आधार पर भाजपा की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. इसी तरह कांग्रेस की ओर से भी रविंद्र भाटी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. यह शिकायत भाटी के 'कांग्रेस की रैली में एसओजी द्वारा पकड़े गए आरोपी के मंच पर बैठने को लेकर' दिए बयान गए पर शिकायत गई है.
इस मामले में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि कैसा पोस्टर है, उन्होंने देखा नहीं है. भाटी के अनुसार आज बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से नोटिस दिए गए हैं. दोनों के हार की बौखलाहट है. 26 साल के युवा के सामने यह दोनों नोटिस-नोटिस खेल रहे हैं. भाटी ने कहा कि जनता ने फैसला कर लिया है. 4 जून का परिणाम इन नोटिसों का जवाब होगा, जो सभी को मिल जाएगा. बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन के अनुसार शिकायत कॉपी हमें मिली है. जांच कर रहे हैं. संबंधित एसडीएम से जांच करवाई जा रही है. इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला : बता दें कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला की स्थिति बन गई है. भाजपा ने कैलाश चौधरी जबकि कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा के बागी शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में अब बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट बन गई है.