राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब सीएम भजनलाल बोले- भाइयों और बहनों गांठ बांध लो, मांगते-मांगते थक जाओगे - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर में एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लूट और झूठ का काम किया है. सीएम ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 7:51 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 10:23 PM IST

बाड़मेर में सीएम की सभा

बाड़मेर.लोकसभा चुनाव के लिए लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सबसे चर्चित बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार लिए मैदान में हैं. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की. भजनलाल ने कहा कि चुनाव है, घोषणा नहीं कर सकता. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अंदाज में बोलते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि भाइयों और बहनों गांठ बांध लो, मांगते-मांगते थक जाओगे.

यह पूरा साल बिजली पानी के लिए : मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा बाड़मेर जिले के सोनड़ी पहुंचे. सीएम ने कहा कि हमने जो वादे किए हैं, उनको पूरा करेंगे, क्योंकि यह मोदी की गारंटी है. मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. इस साल की सरकार की प्राथमिकता को बताते हुए सीएम ने कहा कि यह पूरा साल पानी और बिजली के लिए है. हर घर और सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे.

इसे भी पढ़ें-दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल , चुनावी सभा को करेंगे संबोधित - BHAJAN LAL SHARMA

टाइम पर किसान खेत में जाएगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को पूरी बिजली मिले, इसके लिए सरकार ने दो अलग-अलग एमओयू साइन किए हैं. सीएम ने कहा कि आज हम बिजली खरीदते हैं, लेकिन साढ़े तीन साल बाद हम बिजली बेचने वाले होंगे. बिजली की समस्या पर सीएम ने कहा कि जिस तरह से सरकारी कर्मचारी टाइम पर ड्यूटी पर जाता है. उसी तरह मेरा किसान भी खेत में टाइम पर जाएगा. सुबह 9 बजे जाएं और साढ़े पांच बजे खेत से बिजली बंद करके घर लौटेगा. शाम के समय किसान आराम से अपने परिवार के साथ बैठकर टीवी देखेगा ओर घर मे खाना खाएगा. सीएम ने कहा कि अभी तो ऐसी स्थिति होती है कि जैसे ही किसान खाना खाने बैठता है और तुंरत बिजली आती है, जिस वजह से खाना छोड़कर खेत जाना पड़ता है.

कांग्रेस पर साधा निशाना : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने लूट और झूठ का काम किया है. सीएम ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया. उन्होंने कहा कि 5 साल में कांग्रेस ने सिर्फ बिजली में 90 हजार करोड़ का घाटा दिया. एक जनप्रतिनिधि के पत्र का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि यहां बच्चियों के लिए महाविद्यालय नहीं है. उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी गांवों में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली पानी और सड़क की आवश्यकता है. सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 70 साल में सबसे ज्यादा इस देश और प्रदेश में किसने राज किया है. आप हालत देख लीजिए.

Last Updated : Apr 9, 2024, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details