कोटा.भाजपा के प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में कोटा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मदन दिलावर ने कांग्रेस को गंदा नाला बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास खाने को नहीं है.
नाली सरस्वती में मिलकर पवित्र हो जाती है :मदन दिलावर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में टैक्स रिवेन्यू कलेक्शन कम था. यह करीब 25 लाख करोड़ रुपए भाजपा शासन में बढ़ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 25 लाख करोड़ का रेवेन्यू भ्रष्टाचार के रूप में कांग्रेस खा जाती थी. जब उनसे पूछा गया कि जिन कांग्रेस के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, उन्हें भाजपा ने अपना लिया, इस पर मदन दिलावर ने कहा कि "इक नदिया इक नार कहावत, मैलौ नीर भरौ. जब मिलि गए तब एक-वरन ह्वै, सुरसरि नाम परौ." इसका अर्थ है कि जब कोई नाला सरस्वती में गिर जाता है तो सरस्वती हो जाता है और पवित्र हो जाता है. हमारी भारतीय जनता पार्टी सरस्वती की तरह पवित्र है.
पढ़ें. मंत्री मदन दिलावर बोले- जब तक देश में छुआछूत नहीं मिटेगा, तब तक आरक्षण रहेगा
वह खाने के लिए इधर-उधर भटक रहे :कम मतदान के सवाल पर दिलावर ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता संपन्न हैं. कांग्रेसियों को खाने को ही नहीं मिल रहा है, वह खाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ओम बदला ने संसद में रहकर कई सांसदों को निलंबित कर लोकतंत्र का हनन किया है. इस पर मदन दिलावर ने कहा कि बिरला लोकसभा अध्यक्ष के पद पर बैठे, लेकिन विधानसभा और लोकसभा को संचालित करने के नियम बनाए हुए हैं. उनका उल्लंघन करने पर ही सदन से निष्कासित किया जा सकता है. ऐसा बिरला ने नियमों के अनुसार ही किया होगा. कांग्रेस ये आरोप लगा रही है तो उन्हें भी याद होगा कि राजस्थान विधानसभा से मुझे निलंबित किया गया था. मुझे तो चुनाव के समय में भी निलंबित ही रखा गया. वहीं, कांग्रेस का निलंबन रद्द कर दिया गया था.
सूरत में भाजपा हर सूरत में जीतती : उन्होंने कहा कि सूरत में भाजपा हर सूरत में जीतती. कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनाव लड़ना नहीं चाह रहा होगा, इसीलिए उन्होंने अपने आवेदन में गलतियां की हैं. चुनाव आयोग स्वतंत्र है और अपना काम कर रहा है. उसपर बीजेपी और कांग्रेस दोनों का जोर नहीं चलता है. एक भी व्यक्ति डराया धमकाया गया तो थाने में जाकर रिपोर्ट दे सकता था. बता दें कि इस प्रेस वार्ता को संबोधित करने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पहुंचना था, लेकिन उनका दौरा ऐन मौके पर रद्द हो गया था.