पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के जिन खास सीटों पर सियासी पंडितों की नजर है उनमें एक बक्सर लोकसभा सीट भी है. दरअसल इस सीट पर बीजेपी ने अश्विनी चौबे को बेटिकट कर मिथिलेश तिवारी को अपना कैंडिडेट बनाया है वहीं आरजेडी ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है लेकिन यहां से जिस शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा जो वीआरएस लेकर चुनावी सियासत में कूद पड़े हैं और बक्सर की जंग को रोचक बना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त समर्थनः 2011 बैच के आईपीएस आनंद मिश्रा ने अपनी नौकरी के दौरान असम के तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में अपनी जगह बनाई थी. आईपीएस अधिकारी के रूप में उनकी कार्यशैली ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. नतीजा बक्सर की चुनावी जंग में कूदने के बाद आनंद मिश्रा को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. आनंद मिश्रा का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग कह रहे हैं कि बिहार को ऐसे नेताओं की जरूरत है. बक्सर को बदलाव की जरूरत है.
'हम एमपी बनीं ना बनीं हॉस्पिटल जरूर बनी': सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे वीडियो में आनंद मिश्रा अपनी मातृभाषा भोजपुरी में लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि " हम एमपी बनीं ना बनीं हॉस्पिटल जरूर बनी.इ रउआ समझ लीं. इ हमार बात बा,हम बतवनीं न,हमार बेवत न होई एम्ल ले आवे के लेकिन इ जरूर कि हमार मित्र दोस्त बा लोग, अफोर्डेबल हॉस्पिटल इ ना कि आदमी के वेंटिलेटर प चढ़ा के हम पइसा कमा लीं."
छपरा जिला के अकाउंट से डाला गया वीडियोःछपरा जिला के नाम से X सोशल अकाउंट पर आनंद मिश्रा के इस वीडियो को लोग पसंद तो कर ही रहे हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लेट्स इंस्पायर नाम के एक ग्रुप ने लिखा- "बक्सर के नतीजे काफी चौंकाने वाले इस बार होंगे.पूरा बक्सर आनंद मय हो रहा है.बदलाव का माहौल है पूरा क्षेत्र में. जय हो !
'नो बीजेपी नो इंडी अलायंस': एक यूजर ने लिखा कि " वो असम से आईपीएस की नौकरी छोड़कर बिहार को सुधारने आए हैं. अगर बिहारी अभी भी आनंद सर, मनीष कश्यप और प्रशांत किशोर जैसे लोगों का साथ नहीं देंगे तो बिहारी...और ... लोग बीजेपी-आरजेडी करते-करते बिहार को बर्बाद कर देंगे, इसलिए सोच-समझकर वोट करें, नो बीजेपी, नो इंडी अलांयस, नो जेडीयू."