जयपुर.राजस्थान में भले ही लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो गए हो, लेकिन प्रदेश के तमाम नेता अभी भी पूरी तरीके से चुनावी मोड में है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम सत्ता और संगठन के नेता इन दोनों अलग-अलग राज्यों में चुनावी कमान संभाल रखी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में घेरने के लिए सत्ता और संगठन दोनों तरफ से नेताओं ने दिल्ली में चुनावी प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है. शुक्रवार को कर्नल राज्यवर्धन सिंह और नई दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में जनसभा के जरिये मोर्चा संभाला. तो उप मुख्य मंत्री दीया कुमारी ने पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में महिला जन संपर्क कर चुनाव प्रचार को धार दी. वहीं विधायक जितेन्द्र गोठवाल , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने भी पश्चिमी दिल्ली जनसभा के जरिये भाजपा के लिए वोट की अपील की.
मातृशक्ति को आगे बढ़ने के अभूतपूर्व अवसर मिला :भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ नई दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की ओर चलाई जा रही महिला कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित नारी शक्तियां एक बार फिर से कमल खिलाने और भाजपा को विजयी बनाने के लिए संकल्पित हैं. नारी सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता है.
पढ़ें: राजस्थान की भाजपा नेत्रियों ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान, दम खम के साथ कर रही हैं प्रचार
दीया ने जीत की अग्रिम बधाई : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि एक समय था जब बालिकाएं और महिलाएं अपने जन्म, शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, लालन-पालन, रोजगार व सशक्तिकरण को लेकर चिन्तित थी, मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि दुनिया के लोकप्रिय नेता और पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आधी आबादी रखने वाले महिला वर्ग के उत्थान का ध्यान रखा. आज पूरे विश्व में भारतीय नारी का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अपनी नेता कमलजीत सहरावत जो कि आप सभी के सुख-दुख में हमेशा साथ रही हैं, पश्चिमी दिल्ली के विकास में हर सम्भव प्रयास करेंगी और विकसित भारत-बेहतर दिल्ली के संकल्प के साथ विकास के क्रम को आगे भी जारी रखेंगी. दीया कुमारी ने सहरावत जीत की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी.