चंडीगढ़: चुनाव आयोग कल यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है. ऐसे में राजनीतिक दल जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हरियाणा में सत्ताधारी दल भाजपा के अलावा कांग्रेस, जजपा, आप और अन्य राजनीतिक दल चुनावी जीत के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, नेता, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री और मुख्यमंत्री तक लोगों के बीच पहुंचकर अपनी-अपनी योजनाएं, परियोजनाएं गिनाने के अलावा गारंटी तक दे रहे हैं.
अंबाला सीट पर 10 साल से बीजेपी का कब्जा: इस बीच अंबाला लोकसभा सीट काफी चर्चाओं में हैं. क्योंकि इस सीट से बीते 10 साल से अंबाला से सांसद रहे बीजेपी नेता दिवंगत रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी बंतो कटारिया प्रत्याशी हैं. चर्चा है कि उनका मुकाबला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा से हो सकता है. हालांकि कांग्रेस ने अंबाला सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. लेकिन सियासी समीकरण बंतो कटारिया और कुमारी शैलजा की ओर इशारा कर रहे हैं. यदि ऐसा हुआ तो अंबाला सीट के नतीजे दिलचस्प हो सकते हैं.
बीजेपी से बंतो कटारिया का सालों पुराना रिश्ता: भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया वर्ष 1980 से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. जिला करनाल के घरौंडा निवासी बंतो कटारिया ने शादी के बाद बीए, एमए व एलएलबी की पढ़ाई की और कुछ समय वकालत भी की. अपने राजनीतिक सफर में वह मंडल अध्यक्ष से लेकर वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष तक पहुंची हैं. वह भारत के नवरत्नों में शामिल गेल की स्वतंत्र डायरेक्टर भी रही.
रतनलाल कटारिया के नाम का मिलेगा फायदा!: भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पति रतनलाल कटारिया बीते 10 वर्ष से अंबाला सीट से सांसद रहे. नतीजतन बंतो कटारिया इस बार हैट्रिक लगाने के प्रयास में हैं. कटारिया परिवार की अंबाला में मजबूत पकड़ मानी गई है. क्योंकि रतनलाल कटारिया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन बार सांसद रह चुके हैं. बंतो कटारिया के हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी अच्छे संबंध हैं. जिसके चलते सीएम नायब सैनी ने बंतो कटारिया को प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया है. इन सभी बिंदुओं के आधार पर कटारिया परिवार एक बार फिर अंबाला लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के प्रयास में है.