छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अरुण साव का भूपेश बघेल पर हमला, कहा- उनको गंभीरता से न लें, मोदीजी की गारंटी पूरी होने की पूरी गारंटी है - Arun Sao attack on Bhupesh Baghel

Arun Sao attack on Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव शनिवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भूपेश बघेल पर हमला बोला. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, "भूपेश बघेल को गंभीरता से न लें."

Arun Sao attack on Bhupesh Baghel
अरुण साव का भूपेश बघेल पर हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 16, 2024, 11:02 PM IST

अरुण साव का राजनांदगांव दौरा

राजनांदगांव:लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी सियासी पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं. इस बीच शनिवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव राजनांदगांव एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में बैठक ली. बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर रिचार्ज किया.

भूपेश बघेल को गंभीरता से न लें :राजनांदगांव दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेश बघेल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल को गंभीरता से नहीं लेती है, इसलिए आप भी उन्हें गंभीरता से न लें. 10 साल में मोदी जी ने जनता के लिए काफी काम किया है. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. हर घर में शौचालय निर्माण का काम हुआ है. 11 करोड़ परिवार को शौचालय और 4 करोड़ लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास बनाये गए हैं. ऐसे कई कल्याणकारी काम मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए हैं. इससे गांव के गरीब और किसानों का कल्याण हुआ है."

मोदी की गारंटी पूरी होने की पूरी गारंटी:आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि, "कांग्रेस पार्टी कुछ भी वादा कर लें, वह उसे पूरा नहीं करती है. जनता ने बार-बार कांग्रेस पार्टी के वादों को परखा है. उन्होंने तमाम योजनाओं के माध्यम से जनता को ठगा है. उन्होंने कहा था बोनस देंगे नहीं दिया. माताओं-बहनों को राशि देने का वादा किया था, नहीं दिया, इसलिये कांग्रेस के बातों पर न प्रदेश की जनता और नहीं देश की जनता इस बार विश्वास करने वाली है. देश की जनता को मोदी पर और भारतीय जनता पार्टी पर ही भरोसा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है. यह मोदी की गारंटी है, क्योंकि मोदी की गारंटी पूरी होने की पूरी गारंटी है.

बता दें कि शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही आज से आचार संहिता लागू हो गई है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होंगे.

लोकसभा चुनाव के ऐलान से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ा, बीजेपी के मिशन 11 पर कांग्रेस ने परिवर्तन का दावा ठोका
लोकसभा चुनाव 2024 : सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को आएंगे नतीजे
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details