राजनांदगांव:लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी सियासी पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं. इस बीच शनिवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव राजनांदगांव एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में बैठक ली. बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर रिचार्ज किया.
भूपेश बघेल को गंभीरता से न लें :राजनांदगांव दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेश बघेल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल को गंभीरता से नहीं लेती है, इसलिए आप भी उन्हें गंभीरता से न लें. 10 साल में मोदी जी ने जनता के लिए काफी काम किया है. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. हर घर में शौचालय निर्माण का काम हुआ है. 11 करोड़ परिवार को शौचालय और 4 करोड़ लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास बनाये गए हैं. ऐसे कई कल्याणकारी काम मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए हैं. इससे गांव के गरीब और किसानों का कल्याण हुआ है."