उदयपुर. उदयपुर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को लोग वोट देने के लिए बढ़ चढ़कर मतदान केन्द्र पर पहुंचे. इस बार उदयपुर जिला प्रशासन ने भी मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए कुछ नवाचार किए हैं. इसी का नतीजा है कि दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी इलाके में वोटिंग प्रतिशत फिलहाल बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आम लोग ही नहीं अधिकारी भी वोट डालने में पीछे नहीं रह रहे.
उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट भी अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे. इस दौरान पोलिंग बूथ पर उन सहित अन्य लोगों से बातचीत की गई. संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में देश को और सशक्त बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और उदयपुर प्रशासन ने मतदाताओं के लिए अलग-अलग नवाचार किए हैं. इसमें महिलाओं के लिए विशेष पोलिंग बूथ के साथ सीनियर सिटीजन को भी अलग से वोट कास्ट करने की व्यवस्थाएं की गई है. मतदान करने पहुंची अनीता ने बताया कि इस बार कई मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वह मतदान करने पहुंची है, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों को ध्यान में रखा गया है.