नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विकासपुरी स्थित एक निजी स्कूलों में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद आप नेता संजय सिंह ने पोलिंग बूत पर अच्छा माहौल दिख रहा है. वोट डालने के लिए अपनी बारी का आधे घंटे तक इंतजार के बाद ही नंबर आया. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि कि भारत के संविधान को मजबूत करने और तानाशाही का अंत करने के लिए वोट करें.
संजय सिंह ने कहा कि अच्छे प्रतिनिधि आएंगे तो स्कूल के लिए काम होगा, अस्पताल के लिए काम करेंगे, बिजली पानी के लिए काम करेंगे. आपकी दुश्वारियों को कम करने के लिए काम करेंगे. लोगों से अपील करूंगा कि ऐसी पार्टी और लोगों को चुनें जो आपकी जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं, जो लोकतंत्र और संविधान को मजबूत कर सकते हैं.
उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतेगा. बीजेपी और एनडीए की हवा निकल चुकी है और उसकी वजह बेरोजगारी, महंगाई है. जिस तरह उन्होंने देश में तानाशाही कर अलग-अलग पार्टी के नेताओं को जेल में डाला. जीएसटी के कानून से व्यापारियों को घाटा हुआ. इतना ही नहीं आम लोगों की तकलीफे दस सालों में बढ़ी है.