गया :गया-कोडरमा रेलखंड के गझंडी स्टेशन लिमिट में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से लोको पायलट की मौत हो गई. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से यह घटना हुई. मृत लोको पायलट की पहचान पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो गोमो में पोस्टेड थे. इस घटना के बाद धनबाद रेल मंडल के रेल कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया है.
ट्रेन से कटकर लोको पायलट की मौत :लोको पायलट पंकज कुमार सिंह रात में गोमो से लाइट इंजन लेकर चले थे. 3 मई की देर रात को गझंडी पहुंचे थे. गझंडी से चलकर गुरपा और फिर गुरपा से गझंडी पहुंचे. इस क्रम में बैंकर को गझंडी के लोको बफर में खड़ा कर दिया. बैंकर को खड़ा करने के बाद शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे ट्रैक पकड़कर पैदल जा रहे थे. इस बीच दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिससे लोको पायलट पंकज कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई.
घटना के बाद शोक की लहर :वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद रेल कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया. धनबाद रेल मंडल के रेलवे कर्मियों का कहना है कि वह काफी मिलनसार थे. वहीं इस संबंध में कोडरमा आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल ने बताया कि, ''गया-कोडरमा रेलवे स्टेशन लिमिट में ऑन ड्यूटी लोको पायलट पंकज कुमार सिंह की मौत राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से हो गई है. जो कि गोमो हेड क्वार्टर में पदस्थापित थे. बताया कि शनिवार की सुबह को इस तरह की घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही बल सदस्य के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो लोको पायलट की डेड बॉडी मिली. पोस्टमार्टम के बाद शव को गोमो भेजा जा रहा है.''