अलवर. प्रदेश में गर्मी ने अपने तेवर अभी से दिखाना शुरू कर दिया है. गर्मी शुरू होने के साथ ही जिले में पानी की समस्या भी शुरू हो गई है. आए दिन अलवर जिले में कहीं न कहीं पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अलवर शहर के वार्ड नंबर 9 स्कीम 4 क्षेत्र की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जलदाय दफ्तर जाकर अधिशासी अभियंता संजय सिंह का घेराव किया.
महिलाओं का कहना है कि लंबे समय से उनकी बोरिंग खराब पड़ी है. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण बोरिंग से पानी नहीं आ रहा है. 4 दिन में एक बार केवल 5 मिनट पानी आता है. ऐसे में भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. पानी के टैंकरों की पूर्ति नहीं हो पाती है. पार्षद विक्रम यादव ने बताया कि बोरिंग सूख जाने से स्वर्ग रोड, चावड़पाडी, फूटी खेल, हरिजन की बस्ती, स्वामियों की बस्ती इलाके में कई दिनों से पानी की समस्या है. पानी के टैंकर मंगाए जा रहे हैं. जलदाय विभाग के जेईएन और एक्सईएन को समस्या बता दी है. उनका आश्वासन है कि जल्द ही समस्या दूर की जाएगी.