उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशेड़ियों और अतिक्रमणकारियों से परेशान ऋषिकेश की जनता, पुलिस को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग - Rishikesh Kotwali - RISHIKESH KOTWALI

Rishikesh Kotwali ऋषिकेश में काले की ढाल, सर्वहारा नगर के स्थानीय निवासी आज कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें लोगों ने नशे और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर पुलिस को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Rishikesh Kotwali
कोतवाल को ज्ञापन देते हुए लोग (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 23, 2024, 3:21 PM IST

Updated : May 23, 2024, 3:40 PM IST

नशेड़ियों और अतिक्रमणकारियों से परेशान ऋषिकेश की जनता (video- ETV Bharat)

ऋषिकेश: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले काले की ढाल, सर्वहारा नगर में अतिक्रमण और नशा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. रोकने-टोकने पर अतिक्रमण और नशा करने वाले लड़ाई-झगड़ा करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. खास तौर पर शाम के समय महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जिससे क्षेत्र के लोग आज ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर पुलिस को समस्या से अवगत कराया.

नशा और अतिक्रमण के खिलाफ उतरे लोग:ग्रामीणों ने कहा कि आज नशा और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

महिलाओं में देखा गया गुस्सा:बता दें कि कोतवाली पहुंचने वाले क्षेत्रीय लोगों में महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक रही. इसी बीच महिलाएं अतिक्रमण और नशा को लेकर काफी नाराज नजर आई. उन्होंने शिकायत के बावजूद पुलिस पर अतिक्रमण और नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

कोतवाल ने जल्द कार्रवाई करने का दिया आश्वासन:कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि काले की ढाल सर्वहारा नगर के लोग आज कोतवाली आए. इसी बीच उन्होंने नशा और अतिक्रमण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 23, 2024, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details