सुपौल: बिहार के सुपौल में गुरुवार का दिन काफी हंगामेदार रहा. जिले के वीरपुर मुख्यालय स्थित एलएनएमएस कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए. साथ ही लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन भी किया.
सीआईए परीक्षा देने पहुंचे थे छात्र: मिली जानकारी के अनुसार, एलएनएमएस कॉलेज में गुरुवार को लगभग 1200 छात्र छात्राएं सीआईए टेस्ट परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा उन छात्रों के बीच मात्र 200 प्रश्नपत्र ही बांटे गए. वहीं, छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए भी समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिससे परेशान होकर आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही कॉलेज प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया.
मौके पर पहुंची पुलिस: इस दौरान हंगामा देख महाविद्यालय प्रशासन की ओर से वीरपुर थाने को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाते ही थाने की पुलिस महिला जवानों के साथ कॉलेज पहुंची. पुलिस के समझाने के बाद भी छात्र-छात्रा शांत नहीं हुए. इसके बाद कॉलेज के प्रधान सहायक वीरेंद्र ठाकुर ने छात्रों के समक्ष ही नोटिस बोर्ड पर अगले आदेश तक उक्त परीक्षा रद्द किए जाने का नोटिस चिपका दिया.