नालंदा : बिहार में एक बार फिर से मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार पड़ गए हैं. इस बार यह मामला नालंदा जिले से सामने आया है. आनन-फानन में 23 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी खतरे से बाहर हैं. हालांकि इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के हाथ पांव फूलने लगे.
नालंदा में 23 बच्चे बीमार :घटना हिलसा अनुमंडल के मध्य विद्यालय हरबंशपुर मड़वा की है. जहां खाना में छिपकली मिलने के उपरांत स्कूल के 23 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही इस बात की जानकारी बच्चों के परिजनों को मिली तो वे अपने बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. जिससे पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
''एनजीओ के द्वारा स्कूल में खाना पहुंचाया जाता है. जिसे स्कूल के रसोईया और शिक्षक के द्वारा खाना खाकर टेस्ट किया गया था. इसके उपरांत बच्चों को परोसा गया. एक बच्चे की थाली में छिपकली मिली इसके बाद यह पूरी घटना हुई.''- अबू तलह, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय हरबंशपुर मड़वा
बच्चों को होने लगी उल्टी, सिर चकराने लगा :बताया जाता है कि, छात्र गोलू कुमार के खाना में एक मरी हुई छिपकली दिखाई पड़ी. उस खाने को सभी बच्चों में परोसा गया था. इसके बाद एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. उल्टी और चक्कर आने लगा. अचानक एक-एक कर बच्चों में उल्टी दस्त और सिर चकराने की शिकायत पर स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाया गया और बच्चों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कौन-कौन छात्र पड़े बीमार ? : बताया जाता है कि, मध्याह्न भोजन में पुलाव और छोला मिला था. पुलाव में छिपकली मिली थी. बीमार बच्चों में बीमार बच्चों में सिमरन कुमारी, गोलू कुमार, साहिल कुमार, कुंदन कुमार, सोनी कुमारी, अंशु कुमारी, रजनीश कुमार, रोहित कुमार, धर्मवीर कुमार, स्वीटी कुमारी, जिग्नेश कुमार, रूनी कुमारी, निर्मला कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सोनम कुमारी, टीपू कुमार, संजीत कुमार, गुंजन कुमारी, अस्मिता कुमारी, झुनी कुमारी, जुली कुमारी शिवम कुमार शामिल है.