बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में 23 बच्चे हुए बीमार, MDM के खाने में मिली छिपकली - Lizard In MDM food - LIZARD IN MDM FOOD

Nalanda Mid Day Meal : नालंदा में मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने से 23 बच्चे के बीमार होने का मामला प्रकाश में आया है. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर

अस्पताल में भर्ती छात्र-छात्राएं.
अस्पताल में भर्ती छात्र-छात्राएं. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 5:51 PM IST

नालंदा : बिहार में एक बार फिर से मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार पड़ गए हैं. इस बार यह मामला नालंदा जिले से सामने आया है. आनन-फानन में 23 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी खतरे से बाहर हैं. हालांकि इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के हाथ पांव फूलने लगे.

नालंदा में 23 बच्चे बीमार :घटना हिलसा अनुमंडल के मध्य विद्यालय हरबंशपुर मड़वा की है. जहां खाना में छिपकली मिलने के उपरांत स्कूल के 23 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही इस बात की जानकारी बच्चों के परिजनों को मिली तो वे अपने बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. जिससे पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

अस्पताल में भर्ती बच्चे. (ETV Bharat)

''एनजीओ के द्वारा स्कूल में खाना पहुंचाया जाता है. जिसे स्कूल के रसोईया और शिक्षक के द्वारा खाना खाकर टेस्ट किया गया था. इसके उपरांत बच्चों को परोसा गया. एक बच्चे की थाली में छिपकली मिली इसके बाद यह पूरी घटना हुई.''- अबू तलह, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय हरबंशपुर मड़वा

बच्चों को होने लगी उल्टी, सिर चकराने लगा :बताया जाता है कि, छात्र गोलू कुमार के खाना में एक मरी हुई छिपकली दिखाई पड़ी. उस खाने को सभी बच्चों में परोसा गया था. इसके बाद एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. उल्टी और चक्कर आने लगा. अचानक एक-एक कर बच्चों में उल्टी दस्त और सिर चकराने की शिकायत पर स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाया गया और बच्चों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कौन-कौन छात्र पड़े बीमार ? : बताया जाता है कि, मध्याह्न भोजन में पुलाव और छोला मिला था. पुलाव में छिपकली मिली थी. बीमार बच्चों में बीमार बच्चों में सिमरन कुमारी, गोलू कुमार, साहिल कुमार, कुंदन कुमार, सोनी कुमारी, अंशु कुमारी, रजनीश कुमार, रोहित कुमार, धर्मवीर कुमार, स्वीटी कुमारी, जिग्नेश कुमार, रूनी कुमारी, निर्मला कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सोनम कुमारी, टीपू कुमार, संजीत कुमार, गुंजन कुमारी, अस्मिता कुमारी, झुनी कुमारी, जुली कुमारी शिवम कुमार शामिल है.

''स्कूल में बच्चे की तबीयत खराब होने की खबर मिली. डीएम सर के निर्देश पर तुरंत एंबुलेंस से बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. मिड डे मील में छिपकली मिलने की बात लोग बता रहे हैं. इसकी जानकारी मुझे नहीं है, जांच करायी जा रही है.''-नितेश रंजन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, हिलसा, नालंदा

ये भी पढ़ें :-

अररिया में मिड डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

बगहा में मिड डे मील खाने से कई बच्चे बीमार, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

Sitamarhi News: स्कूल में छिपकली वाला खाना खाने से 60 बच्चे बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details