छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में रामोत्सव पर उमड़ा रामभक्तों का सैलाब, रामधुन पर झूमी ऊर्जाधानी

Korba Ramotsav: कोरबा में रामोत्सव को लेकर रामभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला. जिले के सभी मंदिरों में खास पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान जिला स्तरीय महोत्सव रामजानकी मंदिर में आयोजित किया गया. यहां सैकड़ों लोगों ने रामलला के प्राणप्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा.

Korba Ramotsav
कोरबा में रामोत्सव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 11:01 PM IST

रामधुन पर झूमी ऊर्जाधानी

कोरबा:अयोध्या रामजन्मभूमि में भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. इसकी खुशी पूरे देश को है. पूरा देश इस समय राम की धुन में मस्त है. इस बीच कोरबा में भी रामोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया. जिले के बुधवारी स्थित राम जानकी मंदिर में जिला स्तरीय महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, सांसद ज्योत्सना महंत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

इस दौरान बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण सभी ने देखा. लाखों लोग रामजी के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने. जिले भर में दर्जनों जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण किया गया. पूरा जिला इस दौरान राममय हो गया था. हर कोई राम की धुन में मस्त नजर आया.

जनप्रतिनिधि हुए कार्यक्रम में शामिल :जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन उपस्थित थे. साथ ही सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा ज्योत्सना चरणदास महंत, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति नगर पालिक निगम श्याम सुंदर सोनी और अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

वर्षों की प्रतीक्षा हुई खत्म:इस दौरान छत्तीसगढ़ मंत्री लखन देवांगन ने कहा कि, "यह एक ऐतिहासिक पल है. सदियों तक लोगों के मन-मस्तिष्क में ये पल कैद रहेगा. प्रभु श्री राम के आगमन की प्रतीक्षा आज खत्म हुई. हम सभी इस अद्भुत क्षण के साक्षी बने हैं. यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है.राम जी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और हमारा देश, प्रदेश लगातार प्रगति करता रहे."

यह पवित्र पल है. यह माहौल, यह ऊर्जा, यह वातावरण, यह घड़ी अद्भुत है. हमारे प्रभु राम आ गए हैं. हम सभी पर प्रभु राम की कृपा हुई है. हमारा जीवन धन्य हो गया, जो इस पल को घटित होते हुए हम देख पाए है. मुझे कांग्रेसियों का तो पता नहीं, लेकिन मैं जरूर अयोध्या जाऊंगी. राम किसी एक दल तक समिति नहीं है. वह हम सभी के इष्ट देव हैं.-ज्योत्सना महंत, सांसद

अयोध्या जाने वाली योजना का करेंगे क्रियान्वयन:इस मौके पर कलेक्टर अजीत वसंत भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि, "जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही कई स्थानों पर एलईडी लाइट लगाई गई है. जहां लाइव प्रसारण कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पल का साक्षी बनने में सहायता की गई है." आम लोगों को अयोध्या ले जाकर राम लला के दर्शन कराने वाली योजना के प्रश्न पर कलेक्टर ने कहा कि, "राज्य शासन से जैसे ही निर्देश प्राप्त होंगे. नियम अनुसार उसका क्रियान्वयन किया जाएगा."

प्रभु श्रीराम की मर्यादा और गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. भारी वाहनों की एंट्री शहर में रोक दी गई है. ताकि सभी बड़े आयोजन सफलतापूर्वक ढंग से आयोजित कराया जा सके.- जितेंद्र शुक्ला,एसपी

बता दें पूरे देश में आज रामोत्सव मनाया जा रहा है. हर कोई रामजी की धुन में मस्त है. पूरा देश राममय हो गया है. इस बीच कोरबा में भी बड़े धूमधाम से रामोत्सव मनाया गया. यहां के लोगों में भी रामजी के आगमन को लेकर खासा उत्साह नजर आया.

सर्व आदिवासी समाज का मंगलवार को बस्तर बंद, गोली लगने से बच्ची की मौत और हसदेव में पेड़ों की कटाई का विरोध
रामोत्सव पर रामनामी समाज ने सीएम विष्णुदेव साय को पहनाया मोर मुकुट
असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रुके पहिए, कांग्रेस ने हिमंता सरकार पर बोला हमला
Last Updated : Jan 22, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details