कोरबा:अयोध्या रामजन्मभूमि में भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. इसकी खुशी पूरे देश को है. पूरा देश इस समय राम की धुन में मस्त है. इस बीच कोरबा में भी रामोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया. जिले के बुधवारी स्थित राम जानकी मंदिर में जिला स्तरीय महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, सांसद ज्योत्सना महंत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
इस दौरान बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण सभी ने देखा. लाखों लोग रामजी के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने. जिले भर में दर्जनों जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण किया गया. पूरा जिला इस दौरान राममय हो गया था. हर कोई राम की धुन में मस्त नजर आया.
जनप्रतिनिधि हुए कार्यक्रम में शामिल :जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन उपस्थित थे. साथ ही सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा ज्योत्सना चरणदास महंत, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति नगर पालिक निगम श्याम सुंदर सोनी और अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
वर्षों की प्रतीक्षा हुई खत्म:इस दौरान छत्तीसगढ़ मंत्री लखन देवांगन ने कहा कि, "यह एक ऐतिहासिक पल है. सदियों तक लोगों के मन-मस्तिष्क में ये पल कैद रहेगा. प्रभु श्री राम के आगमन की प्रतीक्षा आज खत्म हुई. हम सभी इस अद्भुत क्षण के साक्षी बने हैं. यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है.राम जी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और हमारा देश, प्रदेश लगातार प्रगति करता रहे."