दुर्ग : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे में केंद्रीय कृषि मंत्री दुर्ग के नगपुरा और कुम्हारी में आयोजित किसान मेले में शिरकत करेंगे. शिवराज सिंह चौहान के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित मंत्रिमंडल के साथ दुर्ग जिले के सभी विधायक भी शामिल होंगे.
किसान मेले में शामिल होंगे शिवराज : केंद्रीय कृषि मंत्री सबसे पहले दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा में आयोजित मोर मकान मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे पीएम आवास योजना से जुड़े हितग्राहियों से मिलेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज कुमहारी के पास ग्राम खपरी में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ कैबिनेट मंत्री भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहेंगे.
जिला प्रशासन की तैयारी पूरी : केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर लिया है. केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस विभाग ने 700 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने केंद्रीय कृषि मंत्री के दुर्ग दौरे पर प्रोटोकाल के अनुसार तय कार्यक्रम के संबध में जानकारी दी है.
केंद्रीय कृषि मंत्री का हेलीकॉप्टर सबसे पहले नगपुरा में लैंड करेगा. इसके बाद वे जैन मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद कुम्हारी के खपरी के रवाना होगे, जहां किसान मेला में शिकरत करेंगे : ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर, दुर्ग
कुंभ मेले के लिए भेज रहे दो ट्रक सब्जियां : छग युवा प्रगतिशील किसान संगठन ने किसान मेला का आयोजन किया है. किसान मेला में किसानों की तरफ से प्रयागराज कुंभ मेले के लिए दो ट्रक सब्जियां भी हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी.
शिवराज के दौरे का शेड्यूल : केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान सुबह 8.45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से 11.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से 12 बजे ग्राम नगपुरा पहुंचकर जैन मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद आत्मानंद स्कूल नगपुरा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से हेलीकाप्टर के जरिए केंद्रीय कृषि मंत्री 3.05 बजे मिनी स्टेडियम कुम्हारी पहुंचेंगे. यहां पर आयोजित किसान मेला कार्यक्रम में वे शामिल होंगे. इसके बाद कृषि मंत्री शिवराज शाम 4.25 बजे हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
शिवराज को कांले झंडे दिखाएंगे कांग्रेसी : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दुर्ग दौरे को लेकर युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को काला झंडा दिखाने की तैयारी की है. इस संबंध में आज गुरुवार को भिलाई सेक्टर-5 में एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई.