ETV Bharat / state

पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भगवा लहराए पीएम और गृह मंत्री का है सपना: नितिन नबीन - PANCHAYAT ELECTIONS 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बीजेपी ने रायपुर में बड़ी बैठक की. बैठक में जीत का रोड मैप तैयार किया गया.

PANCHAYAT ELECTIONS 2025
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 10 hours ago

रायपुर: जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा होनी है. चुनावों को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाव ठाकरे परिसर में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. बैठक सुबह से लेकर दोपहर तक चली. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री का सपना है कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भगवा लहराए. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा को परचम लहराया और जीत हासिल की.

''पंचायत से लेकर लोकसभा तक लहराए परचम'': प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था. जिसमें सांसद विधायक मुख्यमंत्री और संगठन के लोग शामिल हुए. पीएम और गृहमंत्री का सपना है कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भगवा लहराए. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा को परचम लहराया और जीत हासिल की.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 (ETV Bharat)

''जीत की बनी रणनीति'': नितिन नबीन ने कहा कि कार्यकर्ताओं को नेतृत्वकर्ता बनाने की प्रक्रिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है. हमारा मानना है कि पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराने का सबसे स्वर्णिम अवसर अब आया है. छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से 1 साल में विष्णुदेव साय की सरकार ने जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे को जो वादा किया था पूरा किया. चाहे महतारी वंदन योजना का मामला हो चाहे किसानों की बात हो हम वादा हमने पूरा किया.

''जनता के साथ खड़ी है हमारी सरकार'': बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि युवा, महिला, मजदूर, किसान इसके साथ ही गरीब वर्ग जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं. इन सब वर्ग के लोगों को अगर किसी ने फायदा पहुंचाया तो मात्र एक साल में विष्णुदेव साय की सरकार ने पहुंचाया. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आने वाले दिनों में आगाज होगा तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी. कार्यकर्ता और पूरे नेतृत्वकर्ता की टीम कार्यकर्ताओं के पीछे खड़े होकर उन्हें चुनाव में लड़वाएंगे और जिताएंगे भी.

''अपने काम और कांग्रेस की कमियां गिनाएंगे'': भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आज नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया. नगरी निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आगाज हमने किया है. हमारे प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रीगण और विधायक के साथ ही सांसद और प्रदेश के पदाधिकारी इस सम्मेलन में पहुंचे.

नए जिला अध्यक्ष भी बैठक में पहुंचे: संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में पुराने और नए जिला अध्यक्ष भी शामिल हुए. सरकार और संगठन सभी मुद्दों पर चर्चा की. हमारा लक्ष्य यह है की नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का कब्जा हो. जिन नगरीय निकायों में कांग्रेस कि कमियां होंगी उन कमियों को लेकर हम आगे जाएंगे. फिलहाल बीजेपी के पक्ष में माहौल है.

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
दुर्ग महापौर का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित, बीजेपी कांग्रेस में दावेदारों पर मंथन शुरू
धर्म विशेष पर टिप्पणी कर फंसी बीजेपी विधायक, एफआईआर दर्ज

रायपुर: जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा होनी है. चुनावों को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाव ठाकरे परिसर में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. बैठक सुबह से लेकर दोपहर तक चली. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री का सपना है कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भगवा लहराए. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा को परचम लहराया और जीत हासिल की.

''पंचायत से लेकर लोकसभा तक लहराए परचम'': प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था. जिसमें सांसद विधायक मुख्यमंत्री और संगठन के लोग शामिल हुए. पीएम और गृहमंत्री का सपना है कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भगवा लहराए. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा को परचम लहराया और जीत हासिल की.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 (ETV Bharat)

''जीत की बनी रणनीति'': नितिन नबीन ने कहा कि कार्यकर्ताओं को नेतृत्वकर्ता बनाने की प्रक्रिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है. हमारा मानना है कि पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराने का सबसे स्वर्णिम अवसर अब आया है. छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से 1 साल में विष्णुदेव साय की सरकार ने जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे को जो वादा किया था पूरा किया. चाहे महतारी वंदन योजना का मामला हो चाहे किसानों की बात हो हम वादा हमने पूरा किया.

''जनता के साथ खड़ी है हमारी सरकार'': बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि युवा, महिला, मजदूर, किसान इसके साथ ही गरीब वर्ग जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं. इन सब वर्ग के लोगों को अगर किसी ने फायदा पहुंचाया तो मात्र एक साल में विष्णुदेव साय की सरकार ने पहुंचाया. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आने वाले दिनों में आगाज होगा तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी. कार्यकर्ता और पूरे नेतृत्वकर्ता की टीम कार्यकर्ताओं के पीछे खड़े होकर उन्हें चुनाव में लड़वाएंगे और जिताएंगे भी.

''अपने काम और कांग्रेस की कमियां गिनाएंगे'': भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आज नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया. नगरी निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आगाज हमने किया है. हमारे प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रीगण और विधायक के साथ ही सांसद और प्रदेश के पदाधिकारी इस सम्मेलन में पहुंचे.

नए जिला अध्यक्ष भी बैठक में पहुंचे: संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में पुराने और नए जिला अध्यक्ष भी शामिल हुए. सरकार और संगठन सभी मुद्दों पर चर्चा की. हमारा लक्ष्य यह है की नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का कब्जा हो. जिन नगरीय निकायों में कांग्रेस कि कमियां होंगी उन कमियों को लेकर हम आगे जाएंगे. फिलहाल बीजेपी के पक्ष में माहौल है.

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
दुर्ग महापौर का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित, बीजेपी कांग्रेस में दावेदारों पर मंथन शुरू
धर्म विशेष पर टिप्पणी कर फंसी बीजेपी विधायक, एफआईआर दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.