नई दिल्ली:देश भर की कोचिंग इंस्टिट्यूट के लिए शिक्षा मंत्रालय की तरफ से एक नया आदेश जारी किया गया है. इस नए आदेश में कई बदलाव किए गए हैं. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार अब कोचिंग संस्थान 16 साल से कम उम्र के बच्चों का एडमिशन नहीं ले सकती. इसके अलावा जो इंस्टिट्यूट बच्चों को गुमराह करके अपने इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए कहते हैं उनके उपर भी शिक्षा मंत्रालय की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, अक्सर देखा जाता है कि नामी कोचिंग संस्थान अपने इंस्टिट्यूट में बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए बड़े-बड़े प्रचार करते हैं. इंस्टिट्यूट छात्रों को अच्छे अंक मिलेंगे इसका लालच देते हैं, जिसके चलते कुछ छात्र इस लालच में आकर बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन करा लेते हैं. ऐसे में कई बार देखा गया है कि छात्र बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ने के बाद भी फेल भी हो जाते हैं. लेकिन वह भी पैसा वापस नहीं होता. जिसके चलते कई बच्चे आत्महत्या भी कर लेते हैं. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी नए आदेश पर दिल्ली के स्टूडेंट्स का क्या कुछ कहना है सुनिए...