रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलभट्टा थाना एसओ, चौकी इंचार्ज समेत 28 उप निरीक्षकों को इधर से उधर ट्रांसफर करते हुए सूची जारी कर दी है. सभी अधिकारियों को नई तैनाती में पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी ऑफिस को सूचित करने के निर्देश दिए हैं.
एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बड़ी संख्या में उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) के ताबड़तोड़ तबादलों की सूची जारी कर दी है. इसके बाद से महकमे में हलचल तेज हो गई है. थानाध्यक्ष पुलभट्टा रवींद्र बिष्ट को प्रभारी एसओजी काशीपुर बनाया गया है. उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा को थाना अध्यक्ष पुलभट्टा बनाया गया है. इसी तरफ प्रह्लाद सिंह पुलिस लाइन से बाजपुर कोतवाली, गिरीश आर्या को काशीपुर कोतवाली, अनिल मेहता थाना पंतनगर, मनोज जोशी थाना नानकमत्ता, दीपक बिष्ट कोतवाली बाजपुर, दीपक बहुगुणा कोतवाली रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा विक्रम धामी थाना ट्रांजिट कैंप से एसएसआई थाना सितारगंज, नवीन बुधनी प्रभारी चौकी रम्पुरा से एसएसआई रुद्रपुर, जावेद मालिक को कोतवाली जसपुर से एसएसआई जसपुर, चौकी प्रभारी लालपुर भूपेंद्र रसवाल को खटीमा कोतवाली, सुरेंद्र रिंगवाल एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी चौकी लालपुर किच्छा, सौरभ भारती कोतवाली जसपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर काशीपुर, चौकी इंचार्ज प्रतापपुर नीमा बोहरा को कोतवाली काशीपुर, अशोक कांडपाल को थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी बरहनी बाजपुर और जीवन सिंह अधिकारी पुलिस लाइन से रुद्रपुर कोतवाली में तैनाती दी गई है.