छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चुनावी महासंग्राम के बड़े योद्धा, ऐसे ही नहीं कहा जाता मास लीडर, लाखों वोटों से दी विरोधी को पटखनी - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Candidates Who Won By Over Four Lakh Votes लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं इस चुनाव में ऐसे कई मास लीडर सामने आएं हैं जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से पार्टी के अंदर अपने कद को और भी बड़ा कर लिया है. आईए जानते हैं कौन हैं 2024 के रण के सबसे बड़े मास लीडर्स .Lok Sabha Election Results 2024

candidates who won by over four lakh votes
चुनावी महासंग्राम के बड़े योद्धा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 5, 2024, 1:22 PM IST

रायपुर : लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं.ये नतीजे किसी के लिए जश्न है तो किसी के लिए गम.लेकिन इस चुनाव में ऐसे कई कैंडिडेट हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. आज हम आपको ऐसे ही कैंडिडेट्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने प्रचंड वोट लाकर अपने पुराने रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है.साथ ही जानेंगे इस बार कौन से प्रत्याशियों को मास लीडर्स ने बड़े वोटों से हराया है.

छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता :बात यदि छत्तीसगढ़ की करें तो यहां से बृजमोहन अग्रवाल ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने 10 लाख 50 हजार 351 वोट हासिल किए. बृजमोहन अग्रवाल ने विकास उपाध्याय को रिकॉर्ड मत 5 लाख 75 हजार 285वोटों से हराया. बृजमोहन अग्रवाल को बीजेपी ने रायपुर लोकसभा सीट से उतारा था.इस सीट को बीजेपी की परंपरागत सीट कहा जाता है.

विजय बघेल -छत्तीसगढ़ में दूसरे बड़े मार्जिन से जीतने वाले नेता विजय बघेल बने.जिन्होंने दुर्ग लोकसभा सीट पर 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. विजय बघेल को 956497वोट मिले थे. विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को 438266 मतों से पटखनी दे दी.

छत्तीसगढ़ के अलावा भी दूसरे राज्य हैं जहां पर बीजेपी के नेताओं ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. आईए एक नजर डालते हैं इन नेताओं के परफॉर्मेंस पर.

प्रत्याशी पार्टी लोकसभा सीट मिले वोट जीत मार्जिन हारे प्रत्याशी
राजपाल सिंह यादव बीजेपी पंचमहल,गुजरात 794579 509342 गुलाब सिंह,कांग्रेस
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी गुना,एमपी 923302 540929 यादवेंद्र राव,कांग्रेस
हेमांग जोशी बीजेपी वडोदरा,गुजरात 873189 582126 पढियार जसपाल सिंह,कांग्रेस
आलोक शर्मा बीजेपी भोपाल,एमपी 981109 501499 अरुण श्रीवास्तव,कांग्रेस
सुधीर गुप्ता बीजेपी मंदसौर,एमपी 945761 500655 दिलीप सिंह गुर्जर,कांग्रेस
महेश शर्मा बीजेपी गौतमबुद्ध नगर,यूपी 857829 559472 महेंद्र सिंह नागर, सपा

आईए अब आपको बताते हैं उन उम्मीदवारों के बारे में जिन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ा है.

प्रत्याशी पार्टी लोकसभा सीट मिले वोट जीत मार्जिन हारे प्रत्याशी
शंकर लालवानी बीजेपी इंदौर,एमपी 1226751 1008077 संजय सोलंकी,बसपा
रकीबुल हुसैन कांग्रेस धुबरी, असम 1471885 1012476 मो.बदरूद्दीन अजमल, एआईयूडीएफ
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी विदिशा,एमपी 1116460 821408 प्रतापभानु शर्मा, कांग्रेस
सीआर पाटिल बीजेपी नवसारी,गुजरात 1031065 773551 नैसादभाई,कांग्रेस
अमित शाह बीजेपी गांधीनगर,गुजरात 1010972 744716 सोनल रमनभाई पटेल,कांग्रेस

इस तरह से इस बार कई प्रत्याशियों ने ना सिर्फ अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि बड़े मार्जिन से चुनाव जीतकर खुद को बड़ा मास लीडर बनाया है.

देश के किसी भी लोकसभा क्षेत्र के चुनावी नतीजों को जानने के लिए नीचे क्लिक करें

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत, सिर्फ 1884 वोटों के अंतर से यहां हुआ बड़ा फैसला - Chhattisgarh Lok Sabha election results
लोकसभा चुनाव रिजल्ट ने मौसम बदल दिया! छत्तीसगढ़ में मानसून की इंट्री कब, जानिए - Monsoon in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की दस सीटों पर खिला कमल, कोरबा में हाथ से हारी बीजेपी - Lok Sabha election results 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details