कवर्धा: छत्तीसगढ़ ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लेकर राजनीतिक दलों के साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम अपनी अपनी तैयारियों में लगी है. प्रदेश के बॉर्डर जिलों में खास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरानकबीरधाम जिले में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. जिसमें लाखों की देसी और विदेशी शराब भरी हुई है.
चिल्फी चेकपोस्ट में एमपी का शराब से भरा ट्रक पकड़ाया: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में अवैध गतिविधियों को रोकने आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ ही उनकी गाड़ियों की भी चेंकिंग की जा रही है. मंगलवार देर रात कवर्धा आबकारी विभाग की टीम ने चिल्फी चेकपोस्ट में संदिग्ध ट्रक को पकड़ा. ट्रक में चेकिंग करने पर भारी मात्रा में शराब का जखीरा मिला.
कबीरधाम में लाखों की शराब से भरा ट्रक पकड़ाया (ETV Bharat Chhattisgarh)
ट्रक मध्य प्रदेश से आ रहा था. जिस पर MP09GH5531 नंबर लिखा हुआ था. आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक के अंदर देखा तो 393 पेटी देसी शराब और 100 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. टीम ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेश जामरे निवासी इंदौर का बताया. ड्राइवर ने एमपी से शराब छत्तीसगढ़ पहुंचाने की बात कबूली.
कवर्धा में 20 लाख की शराब पकड़ाई: निरीक्षक अजय कुमार ध्रुव ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी सरहदी सीमा पर आबकारी विभाग की टीम लगातार आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. संदिग्ध ट्रक की जांच करने पर ट्रक से 20 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब मिली. शराब और ट्रक को जब्त किया गया है. आरोपी राजेश जामरे को धारा 34(1)क, 34(2) 36,59 (क) के तहत गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.