ETV Bharat / state

चिरमिरी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विनय जायसवाल के साथ धक्का मुक्की, सियासी सरगर्मी तेज - CHIRMIRI MUNICIPAL ELECTION

चिरमिरी में धक्कामुक्की की इस घटना ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है.

Chirmiri Municipal Election
चिरमिरी नगर निगम चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2025, 2:00 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी नगर पालिका निगम में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल के साथ धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस इस घटना की कड़ी निंदा कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

कांग्रेस प्रत्याशी का बयान: डॉ. विनय जायसवाल ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "हमारा एजेंडा साफ है, विकास की राजनीति. हमने 2018 से 2030 तक के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की थी, लेकिन 14 महीने की सरकार में भाजपा की ओर से कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ. जब हम अपने एजेंडे को जनता के सामने रख रहे हैं, तो भाजपा के कार्यकर्ता बौखला गए हैं. अब वे बयानबाजी से हटकर हिंसा पर उतर आए हैं."

Chirmiri Municipal Election
कांग्रेस का भाजपा पर गंभीर आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

डॉ. जायसवाल ने आगे कहा कि जब उनके साथ धक्का-मुक्की की गई, तो वे जमीन पर गिर पड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ता अब शारीरिक हमलों पर उतर आए हैं, जो कि लोकतंत्र के लिए सही संकेत नहीं है.

कांग्रेस का भाजपा पर गंभीर आरोप: डॉ. जायसवाल ने कहा कि असहमति का सम्मान लोकतंत्र की पहचान है, लेकिन भाजपा अब तानाशाही पर उतर आई है. उन्होंने कहा, "राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, लेकिन इस तरह की बौखलाहट क्यों? भाजपा यह चुनाव हारने के डर से इस तरह की हरकतें कर रही है."

Chirmiri Municipal Election
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विनय जायसवाल के साथ धक्का मुक्की (ETV Bharat Chhattisgarh)

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बयान: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "यह बहुत ही गलत घटना है. लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने और अपनी बात रखने का अधिकार है. यदि किसी को किसी बात पर असहमति है, तो उसे शांति से व्यक्त करना चाहिए. इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं."

भाजपा की ओर से अब तक कोई बयान नहीं: इस पूरे मामले को लेकर भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, पार्टी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ सहानुभूति बटोरने के लिए इस मुद्दे को तूल दे रही है.

बेमेतरा नगरीय निकाय चुनाव, पार्टी से बागी कार्यकताओं को अरुण साव की चेतावनी
नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा ने की बागियों पर कार्रवाई, 23 पदाधिकारी 6 साल के लिए निष्कासित
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र, दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी नगर पालिका निगम में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल के साथ धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस इस घटना की कड़ी निंदा कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

कांग्रेस प्रत्याशी का बयान: डॉ. विनय जायसवाल ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "हमारा एजेंडा साफ है, विकास की राजनीति. हमने 2018 से 2030 तक के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की थी, लेकिन 14 महीने की सरकार में भाजपा की ओर से कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ. जब हम अपने एजेंडे को जनता के सामने रख रहे हैं, तो भाजपा के कार्यकर्ता बौखला गए हैं. अब वे बयानबाजी से हटकर हिंसा पर उतर आए हैं."

Chirmiri Municipal Election
कांग्रेस का भाजपा पर गंभीर आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

डॉ. जायसवाल ने आगे कहा कि जब उनके साथ धक्का-मुक्की की गई, तो वे जमीन पर गिर पड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ता अब शारीरिक हमलों पर उतर आए हैं, जो कि लोकतंत्र के लिए सही संकेत नहीं है.

कांग्रेस का भाजपा पर गंभीर आरोप: डॉ. जायसवाल ने कहा कि असहमति का सम्मान लोकतंत्र की पहचान है, लेकिन भाजपा अब तानाशाही पर उतर आई है. उन्होंने कहा, "राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, लेकिन इस तरह की बौखलाहट क्यों? भाजपा यह चुनाव हारने के डर से इस तरह की हरकतें कर रही है."

Chirmiri Municipal Election
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विनय जायसवाल के साथ धक्का मुक्की (ETV Bharat Chhattisgarh)

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बयान: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "यह बहुत ही गलत घटना है. लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने और अपनी बात रखने का अधिकार है. यदि किसी को किसी बात पर असहमति है, तो उसे शांति से व्यक्त करना चाहिए. इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं."

भाजपा की ओर से अब तक कोई बयान नहीं: इस पूरे मामले को लेकर भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, पार्टी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ सहानुभूति बटोरने के लिए इस मुद्दे को तूल दे रही है.

बेमेतरा नगरीय निकाय चुनाव, पार्टी से बागी कार्यकताओं को अरुण साव की चेतावनी
नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा ने की बागियों पर कार्रवाई, 23 पदाधिकारी 6 साल के लिए निष्कासित
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र, दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.