ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कांग्रेस की महापौर फिर भी भाजपा ने 186 करोड़ रुपये खर्चकर विकास किया: अरुण साव - CG NIKAY CHUNAV 2025

राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंत्रियों का दौरा शुरू हो गया है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2025, 2:18 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोतीपुर नवागांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. साव ने भाजपा की उपलब्धियां गिनवाई और भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव को वोट देकर जिताने की अपील की. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम अरुण साव राजनांदगांव के नवागांव पहुंचे और वहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया.

मीडिया से बात करते हुए अरुण साव ने बताया कि बेमेतरा जिले के तीन जगहों डिंडौरी कुसमी और बेरला में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद यहां राजनांदगांव पहुंचा हूं. राजनांदगांव में जिस तरह से लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ही विजयी होंगे. राजनांदगांव में जिस प्रकार से ऊर्जा दिख रही है और पिछले एक साल में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जो विकास के काम हुए हैं. उसके कारण निश्चित रूप से नगरी निकायों में उत्साह का वातावरण है. भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल है. निश्चित रूप से कमल खिलेगा.

राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में कांग्रेस के चुनाव लड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साव ने कहा कि 5 साल कांग्रेस पार्टी ने टीएस सिंह देव को बेवकूफ बनाया. अब फिर से उनपर कोई षड़यंत्र हो रहा है. कांग्रेस के किसी बात पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस की बात पर भरोसा मत कीजिए, जनता तो भरोसा करती ही नहीं है.

Rajnandgaon Municipal Body Election
डिप्टी सीएम अरुण साव की चुनावी सभा (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाजपा विकास के लिए राजनीति करती है: डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि सिर्फ राजनांदगांव में 1 साल में 186 करोड़ रुपए हमने विकास कार्य के लिए दिए जबकि हमें पता था कि राजनांदगांव में कांग्रेस की महापौर है, इसके बावजूद हमने विकास कार्यों में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं होने दिया.

CG NIKAY CHUNAV 2025
राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव मेयर पद के लिए बार-बार एक ही नेता को टिकट देने के सवाल पर अरुण साव ने कहा कि अनुभव का लाभ राजनांदगांव की जनता को मिलेगा, जो संसद में भी रहे, महापौर भी रहे, एक बार फिर मेयर बने तो राजनांदगाव की जनता को इसका लाभ मिलेगा.

बेमेतरा नगरीय निकाय चुनाव, पार्टी से बागी कार्यकताओं को अरुण साव की चेतावनी
नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा ने की बागियों पर कार्रवाई, 23 पदाधिकारी 6 साल के लिए निष्कासित
गोलू की बातें सुनकर आपके होश हो जाएंगे गुल

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोतीपुर नवागांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. साव ने भाजपा की उपलब्धियां गिनवाई और भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव को वोट देकर जिताने की अपील की. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम अरुण साव राजनांदगांव के नवागांव पहुंचे और वहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया.

मीडिया से बात करते हुए अरुण साव ने बताया कि बेमेतरा जिले के तीन जगहों डिंडौरी कुसमी और बेरला में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद यहां राजनांदगांव पहुंचा हूं. राजनांदगांव में जिस तरह से लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ही विजयी होंगे. राजनांदगांव में जिस प्रकार से ऊर्जा दिख रही है और पिछले एक साल में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जो विकास के काम हुए हैं. उसके कारण निश्चित रूप से नगरी निकायों में उत्साह का वातावरण है. भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल है. निश्चित रूप से कमल खिलेगा.

राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में कांग्रेस के चुनाव लड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साव ने कहा कि 5 साल कांग्रेस पार्टी ने टीएस सिंह देव को बेवकूफ बनाया. अब फिर से उनपर कोई षड़यंत्र हो रहा है. कांग्रेस के किसी बात पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस की बात पर भरोसा मत कीजिए, जनता तो भरोसा करती ही नहीं है.

Rajnandgaon Municipal Body Election
डिप्टी सीएम अरुण साव की चुनावी सभा (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाजपा विकास के लिए राजनीति करती है: डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि सिर्फ राजनांदगांव में 1 साल में 186 करोड़ रुपए हमने विकास कार्य के लिए दिए जबकि हमें पता था कि राजनांदगांव में कांग्रेस की महापौर है, इसके बावजूद हमने विकास कार्यों में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं होने दिया.

CG NIKAY CHUNAV 2025
राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव मेयर पद के लिए बार-बार एक ही नेता को टिकट देने के सवाल पर अरुण साव ने कहा कि अनुभव का लाभ राजनांदगांव की जनता को मिलेगा, जो संसद में भी रहे, महापौर भी रहे, एक बार फिर मेयर बने तो राजनांदगाव की जनता को इसका लाभ मिलेगा.

बेमेतरा नगरीय निकाय चुनाव, पार्टी से बागी कार्यकताओं को अरुण साव की चेतावनी
नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा ने की बागियों पर कार्रवाई, 23 पदाधिकारी 6 साल के लिए निष्कासित
गोलू की बातें सुनकर आपके होश हो जाएंगे गुल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.