राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोतीपुर नवागांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. साव ने भाजपा की उपलब्धियां गिनवाई और भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव को वोट देकर जिताने की अपील की. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम अरुण साव राजनांदगांव के नवागांव पहुंचे और वहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया.
मीडिया से बात करते हुए अरुण साव ने बताया कि बेमेतरा जिले के तीन जगहों डिंडौरी कुसमी और बेरला में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद यहां राजनांदगांव पहुंचा हूं. राजनांदगांव में जिस तरह से लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ही विजयी होंगे. राजनांदगांव में जिस प्रकार से ऊर्जा दिख रही है और पिछले एक साल में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जो विकास के काम हुए हैं. उसके कारण निश्चित रूप से नगरी निकायों में उत्साह का वातावरण है. भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल है. निश्चित रूप से कमल खिलेगा.
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में कांग्रेस के चुनाव लड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साव ने कहा कि 5 साल कांग्रेस पार्टी ने टीएस सिंह देव को बेवकूफ बनाया. अब फिर से उनपर कोई षड़यंत्र हो रहा है. कांग्रेस के किसी बात पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस की बात पर भरोसा मत कीजिए, जनता तो भरोसा करती ही नहीं है.
![Rajnandgaon Municipal Body Election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/electionmeeting_04022025194303_0402f_1738678383_566.jpg)
भाजपा विकास के लिए राजनीति करती है: डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि सिर्फ राजनांदगांव में 1 साल में 186 करोड़ रुपए हमने विकास कार्य के लिए दिए जबकि हमें पता था कि राजनांदगांव में कांग्रेस की महापौर है, इसके बावजूद हमने विकास कार्यों में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं होने दिया.
![CG NIKAY CHUNAV 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/electionmeeting_04022025194303_0402f_1738678383_597.jpg)
राजनांदगांव मेयर पद के लिए बार-बार एक ही नेता को टिकट देने के सवाल पर अरुण साव ने कहा कि अनुभव का लाभ राजनांदगांव की जनता को मिलेगा, जो संसद में भी रहे, महापौर भी रहे, एक बार फिर मेयर बने तो राजनांदगाव की जनता को इसका लाभ मिलेगा.