कैमूर: बिहार के भभुआ में कैमूर एसपी के निर्देश पर चलाए गए शराब जांच को लेकर विशेष अभियान में 877 लीटर शराब के साथ पिकअप जब्त की गई है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. खास बात ये है कि उत्पाद विभाग का प्राइवेट ड्राइवर ही इसका मुख्य धंधेबाज निकला है. एसपी ने इसकी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
उत्पाद विभाग का ड्राइवर निकला तस्कर : कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने मोहनिया थाने पर गुरुवार की दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया पर शराब तस्करी रोकने के लिए मोहनिया पुलिस व एएलटीएफ की टीम द्वारा यूपी की तरफ से आ रहे हैं वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक पिकअप में भारी मात्रा में शराब जप्त कर लिया. पिकअप में चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि पीछे से कार में दो व्यक्ति शराब के साथ आ रहे हैं जो लाइनर का काम कर रहे हैं.