छपराः बिहार में होली को लेकर शराब की तस्करी तेज हो गई है. शराबबंदी होने के बावजूद भारी पैमाने पर शराब दूसरे राज्य से लायी जा रही है. पुलिस के लगातार कार्रवाई के बाद भी यह सिलसिला थम नहीं रहा है. सारण उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब जब्त की है. इसके साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
एक कार से 7 कार्टन शराब बरामदः श्यामचक रिवीलगंज मुख्य पथ पर रिवीलगंज थाना क्षेत्र में एक शेवरलेट कार से शराब बरामद की गई है. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बी 018 एफ 3792 है. कार से 7 कार्टून विदेशी शराब को जब्त किया गया. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान भीम कुमार पुत्र स्वर्गीय अवधेश सिंह बैजू टोला रिवीलगंज निवासी के रूप में हुई है.
दूसरी कार से 11 कार्टन शराब बरामदः एक चालक दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा एक और गुप्त सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटोलिया चौक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान संदिग्ध अवस्था में एक फोर्ड फिगो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी 01 वन 7297 आयी. कार को रोकर तलाशी ली गई तो उसमें 11 कार्टन शराब बरामद की गई है. इस मामले में उक्त कार का ड्राइवर उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा.