गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग से बचने के लिए बैलगाड़ी पर शराब की तस्करी शुरू कर दी. पुलिस की जांच देखकर तस्कर बैलगाड़ी को छोड़कर फरार हो गए. सड़क पर बैलगाड़ी के खड़े रहने पर जब उत्पाद विभाग का ध्यान गया तो उसकी जांच शुरू की. उत्पाद पुलिस के होश फाख्ता हो गए. बैलगाड़ी पर 5 लाख की शराब लदी थी. पुलिसकर्मियों ने बैलगाड़ी को तो कब्जे में ले लिया लेकिन किसी तरह चलाकर उसे थाने पहुंचे.
गोपालगंज में शराब तस्करी : मामला जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा दियारा इलाके का है. पुलिस ने शराब के खिलाफ छापामारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है. बता दें कि बिहार में शराब बंदी के वावजूद भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. हालांकि इस मामले में पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.