छपरा: बिहार में होली पर शराब खपाने के लिए तस्कर पूरी तरह से एक्टिव हो गए है. वहीं, इनपर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. ताजा मामला बिहार के छपरा से सामने आ रहा है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन लाख रुपये के शराब को बरामद किया है.
पुलिस चला रही छापेमारी अभियान:दरअसल, होली को लेकर बिहार में बड़ी मात्रा में चोरी छिपे शराब की खेप लाई जा रही है. इनपर रोकथाम लगाने के लिए सारण जिला पुलिस, एंटी लीकर टास्क फोर्स और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. दूसरे प्रदेश से आने वाले सभी वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है. बता दें कि सारण के तीनों राजमार्गों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. वहां पर विशेष चौकी बनाकर सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
372 लीटर महंगी शराब जब्त: वहीं, सारण के उत्पाद एवं मध् निषेध केशव कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 372 लीटर महंगी शराब को जब्त किया गया है. साथ ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जब्त शराब की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है.