बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में महंगी गाड़ियों से ढोई जा रही थी शराब, उत्पाद विभाग की टीम ने दो कारोबारी को दबोचा - Liquor Recovered In Chhapra

Liquor Recovered In Chhapra: छपरा में उत्पाद विभाग की टीम ने करीब तीन लाख रूपये की शराब को बरामद किया है. इन शराबों को महंगी गाड़ियों से ढोया जा रहा था. जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर जब्त किया.

Liquor Recovered In Chhapra
छपरा में महंगी गाड़ियों से ढोई जा रही थी शराब

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 7:56 PM IST

छपरा: बिहार में होली पर शराब खपाने के लिए तस्कर पूरी तरह से एक्टिव हो गए है. वहीं, इनपर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. ताजा मामला बिहार के छपरा से सामने आ रहा है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन लाख रुपये के शराब को बरामद किया है.

पुलिस चला रही छापेमारी अभियान:दरअसल, होली को लेकर बिहार में बड़ी मात्रा में चोरी छिपे शराब की खेप लाई जा रही है. इनपर रोकथाम लगाने के लिए सारण जिला पुलिस, एंटी लीकर टास्क फोर्स और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. दूसरे प्रदेश से आने वाले सभी वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है. बता दें कि सारण के तीनों राजमार्गों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. वहां पर विशेष चौकी बनाकर सभी वाहनों की जांच की जा रही है.

372 लीटर महंगी शराब जब्त: वहीं, सारण के उत्पाद एवं मध् निषेध केशव कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 372 लीटर महंगी शराब को जब्त किया गया है. साथ ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जब्त शराब की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है.

दोनों गाड़ियां भी जब्त: इस बीच गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. टीम ने करते हुए मांझी थाना क्षेत्र टाटा पंच मोटर कार और एक बोलेरो एसयूवी को जब्त किया गया है. जहां बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. दोनों गाड़ियों से लगभग 525 पीस विदेशी शराब को जब्त किया गया है. वहीं टाटा पंच कार से दो अभियुक्त उत्तर प्रदेश निवासी जाकिर (उम्र 33 वर्ष) और उत्तराखंड निवासी हसनैन को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बोलेरो एसयूवी कार पर सवार चालक और उपचालक फरार हो गए.

"372 लीटर महंगे शराब को जब्त किया गया है. जब्त शराब की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है. साथ ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है." - केशव कुमार झा, उत्पाद एवं मध् निषेध

इसे भी पढ़े- बगहा में पिकअप पलटी, ग्रामीणों ने लगाई दौड़, शराबबंदी वाले बिहार में शराब देख टूट पड़े लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details