छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब का पैसा सोनिया और मनमोहन के दरबार तक जाता था, हम तो जनता की सेवा के लिए निकले हैं:नितिन नबीन - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

छ्त्तीसगगढ़ से शराब का पैसा सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के दरबार तक पहुंचा है. नतिन नबीन के ताजा हमले से जल्द ही छत्तीसगढ़ की सियासत गर्माने वाली है. अप्रैल के महीने में सियासी बयानबाजी से मई और जून की गर्मी लोगों सियासी हलकों में महसूस होने लगी है.

Liquor money reach Darbar of Sonia and Manmohan Singh
शराब का पैसा सोनिया और मनमोहन के दरबार तक जाता था

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 1, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 6:18 PM IST

शराब का पैसा सोनिया और मनमोहन के दरबार तक जाता था

धमतरी: लोकसभा चुनाव में जिस तरह सियासी पार्टियां एक दूसरे पर सियासी तंज कस रही है उससे प्रदेश का सियासी पारा गर्माने लगा है. सोमवार को रायपुर पहुंचे नितिन नबीन ने कहा कि हम जो भी नीति लेकर आते हैं उसके पीछ जनता का हित होता है. कांग्रेस की सरकार में जो भी नीतियां बनती थी उसके पीछे कांग्रेस का हित होता था. नितिन नबीन ने कहा कि पूर्व की सरकार में शराब के पैसे दिल्ली दरबार तक जाते थे.

"शराब का पैसा दिल्ली दरबार तक पहुंचा": नितिन नबीन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार में विकास का काम ठप पड़ा था. सरकार बदलते ही विकास के कामों में तेजी आई है. धमतरी में मीडिया में बातचीत में नितिन नबीन ने दावा किया कि हम सभी 11 सीटों पर कमल खिलाने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी में अब नेताओं का अकाल हो गया है. लोग पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. जगदलपुर में जिस तरह से कांग्रेस को धक्का लगा है वैसा ही धक्का पूरे प्रदेश में लगेगा.

एक तीन से कई निशाने:धमतरी पहुंचे नितिन नबीन ने महासमुंद लोकसभा के चार विधानसभाओं की बैठक ली. बैठक में बूथ लेवल से लेकर मंडल स्तर तक की तैयारियों पर चर्चा हुई. नबीन ने कहा कि हम अपना घोषणा पत्र जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार करेंगे. जनता जो सुझाव देगी वो हमें मंजूरी होगा. दस सालों में जो मोदी जी ने काम किया उसका लेखा जोखा लेकर हम पब्लिक के बीच जाएंगे. कांग्रेस के शराब वाले मुद्दे उठाने पर नितिन नबीन ने कहा कि पहले शराब का पैसा कहां जाता था सबको पता है. अब जनता के टैक्स का पैसा जनता के हित में खर्च होगा.

बीजेपी बना रही है जनता को मूर्ख, अप्रैल फूल दिवस पर दीपक बैज का बयान बढ़ाएगा सियासी तापमान - LOK SABHA ELECTION 2024
ईवीएम को लेकर भूपेश बघेल के आरोप गलत,अपने कर्मों से हारी कांग्रेस : विजय साहू - Lok Sabha Elections 2024
लोकसभा चुनाव में आसमान से भी होगी निगरानी, गरियाबंद में हेलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैंडिंग - Loksabha election 2024
Last Updated : Apr 1, 2024, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details