ETV Bharat / state

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में बालोद और बलौदाबाजार के लाल शहीद, प्रदेश में शोक की लहर, सीएम साय ने जताया दुख - BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में दो जवानों की शहादत हुई है. बालोद के वासित रावटे और बलौदाबाजार के नरेश ध्रुव शहीद हुए हैं.

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER
शहीद वासित रावटे के गांव में मातम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2025, 9:51 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 10:05 PM IST

बालोद: बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में हमारे वीर जवानों ने एक साथ 31 नक्सलियों का खात्मा किया. माओवादियों को मौत की नींद सुलाने के क्रम में छत्तीसगढ़ के दो जवान शहीद हो गए. बलौदाबाजार भाटापारा के जवान नरेश ध्रुव और बालोद के वासित रावटे ने इस मुठभेड़ में अपनी प्राणों की आहूति दी है. बालोद से बलौदाबाजार तक और रायपुर से बीजापुर तक मातम पसर गया है.

फागुनदाह का लाल वासित रावटे शहीद: बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में बालोद के फागुनदाह गांव के जवान वासित रावटे ने शहादत दी है. जैसे ही जवान वासित रावटे की शहादत की खबर मिली. बालोद जिले में और फागुनदाह गांव में मातम पसर गया. जवान वासित रावटे के घर पर परिजनों का आना शुरू हो गया. सभी परिजन जुटने लगे. वासित रावटे अपने पीछे दो बेटियों, पत्नी और मां पिता को छोड़ गए हैं.

बीजापुर में बालोद का बेटा शहीद (ETV BHARAT)

शहादत की खबर सुनते ही गम में डूबे परिजन: शहीद वासित रावटे के भाई उत्तम कुमार ने बताया कि शाम को जब पहली खबर आई तो उनके अधिकारियों ने बताया कि भाई को गोली लगी है. उस दौरान मैं बाहर गांव जा रहा था फिर थोड़ी देर बाद फिर से फोन आया तो बताए कि मेरा भाई शहीद हो गया है. जिसके बाद मैं गांव पहुंचकर सभी अपने परिजनों को एकत्र कर इसकी जानकारी दी. गांव में सभी दुखी हैं, मेरा भाई एकदम सीधा सादा था.

Balod and Balodabazar jawans
वासित रावटे की शहादत को नमन (ETV BHARAT)

वासित के दोस्तों और गांव वाले जुटे: शहीद वासित रावटे के घर में मातम पसरा है. परिजनों और दोस्तों की रात बेचैनी में कट रही है. सभी वासित के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं. वासित के दोस्त ने बताया कि हम साथ स्कूल जाते थे साथ खेलते और पढ़ते थे, हम किसान बन गए और वो जवान बन गया. आज जो खबर मिली उससे हम स्तब्ध हैं उसने जल्दी आने का वादा किया था, हमने नहीं सोचा था कि हमारा भाई तिरंगे में लिपट कर आएगा.

सीएम साय ने जताया दुख: दोनों जवानों की शहादत पर सीएम साय ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक संदेश जारी कर दोनों जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

बीजापुर में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, अमित शाह और सीएम ने दी जवानों को बधाई

साल 2021 में जहां हुई 23 जवानों की शहादत, CRPF ने खोला शिक्षा के लिए गुरुकुल टेकलगुडेम

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में खुलासा, मारे गए 8 नक्सलियों में 16 लाख के इनामी माओवादी शामिल

बालोद: बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में हमारे वीर जवानों ने एक साथ 31 नक्सलियों का खात्मा किया. माओवादियों को मौत की नींद सुलाने के क्रम में छत्तीसगढ़ के दो जवान शहीद हो गए. बलौदाबाजार भाटापारा के जवान नरेश ध्रुव और बालोद के वासित रावटे ने इस मुठभेड़ में अपनी प्राणों की आहूति दी है. बालोद से बलौदाबाजार तक और रायपुर से बीजापुर तक मातम पसर गया है.

फागुनदाह का लाल वासित रावटे शहीद: बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में बालोद के फागुनदाह गांव के जवान वासित रावटे ने शहादत दी है. जैसे ही जवान वासित रावटे की शहादत की खबर मिली. बालोद जिले में और फागुनदाह गांव में मातम पसर गया. जवान वासित रावटे के घर पर परिजनों का आना शुरू हो गया. सभी परिजन जुटने लगे. वासित रावटे अपने पीछे दो बेटियों, पत्नी और मां पिता को छोड़ गए हैं.

बीजापुर में बालोद का बेटा शहीद (ETV BHARAT)

शहादत की खबर सुनते ही गम में डूबे परिजन: शहीद वासित रावटे के भाई उत्तम कुमार ने बताया कि शाम को जब पहली खबर आई तो उनके अधिकारियों ने बताया कि भाई को गोली लगी है. उस दौरान मैं बाहर गांव जा रहा था फिर थोड़ी देर बाद फिर से फोन आया तो बताए कि मेरा भाई शहीद हो गया है. जिसके बाद मैं गांव पहुंचकर सभी अपने परिजनों को एकत्र कर इसकी जानकारी दी. गांव में सभी दुखी हैं, मेरा भाई एकदम सीधा सादा था.

Balod and Balodabazar jawans
वासित रावटे की शहादत को नमन (ETV BHARAT)

वासित के दोस्तों और गांव वाले जुटे: शहीद वासित रावटे के घर में मातम पसरा है. परिजनों और दोस्तों की रात बेचैनी में कट रही है. सभी वासित के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं. वासित के दोस्त ने बताया कि हम साथ स्कूल जाते थे साथ खेलते और पढ़ते थे, हम किसान बन गए और वो जवान बन गया. आज जो खबर मिली उससे हम स्तब्ध हैं उसने जल्दी आने का वादा किया था, हमने नहीं सोचा था कि हमारा भाई तिरंगे में लिपट कर आएगा.

सीएम साय ने जताया दुख: दोनों जवानों की शहादत पर सीएम साय ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक संदेश जारी कर दोनों जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

बीजापुर में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, अमित शाह और सीएम ने दी जवानों को बधाई

साल 2021 में जहां हुई 23 जवानों की शहादत, CRPF ने खोला शिक्षा के लिए गुरुकुल टेकलगुडेम

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में खुलासा, मारे गए 8 नक्सलियों में 16 लाख के इनामी माओवादी शामिल

Last Updated : Feb 9, 2025, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.