बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची थी उत्पाद विभाग की टीम, माफियाओं ने कर दी फायरिंग - Firing In Rohtas - FIRING IN ROHTAS

Firing On Police In Rohtas: रोहतास में शराब बेचने की सूचना पर छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. साथ ही इस दौरान जमकर फायरिंग भी की गई. बताया जा रहा कि गोलबारी में उत्पाद विभाग के एक सिपाही को गोली लगी है, जिसके बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.

Firing On Police In Rohtas
उत्पाद विभाग की पुलिस पर हमला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 4:40 PM IST

रोहतास: बिहार में पुलिस पर हमला करना आम होता जा रहा है. आए दिन किसी ना किसी जिले से पुलिस पर हमले की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के रोहतास से सामने आ रहा है. जहां जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारगंज में शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. साथ ही कई राउंड फायरिंग भी कर दी.

उत्पाद विभाग के सिपाही को मारी गोली:मिली जानकारी के अनुसार, इस फायरिंग में उत्पाद विभाग के सिपाही गोविंद कुमार को गोली लग गई है. गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गोली सिपाही के बाएं कंधे में फंसा हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. घटना में घायल जवान गोविंद कुमार भोजपुर जिला के आरा का रहने वाला है.

पुलिस के साथ की बदसलूकी: इधर, घटना के बारे में बताया जा रहा कि उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारगंज में कुछ लोग शराब बेचने और खरीदने का काम कर रहे हैं. इसी सूचना पर जब टीम पहुंची तो शराब बेचने वाले लोग एकजुट हो गए और पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगे. जब उत्पाद विभाग की टीम ने सख्ती दिखाने की कोशिश की तो ताबड़तोड़ फायरिंग किया जाने लगा, जिसमें गोली लगने से उत्पाद विभाग का एक जवान घायल हो गया.

"एक सिपाही को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाएं कंधे में गोली फंस गई थी. डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया है. हमे बताया गया कि शराब माफियाओं द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में उत्पाद विभाग के जवान को गोली लग गई थी." - डॉ. संजय कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल, सासाराम

कुछ दिन पहले भी हुआ था हमला:बता दें कि जिले में पुलिस पर हमले की लगातार वारदात सामने आ रही है. पिछले महीने भी अपराधियों ने दरिगांव थाना क्षेत्र में एक पुलिस को गोली मार दी थी. वहीं दो-तीन दिन पहले डालमियानगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों की गैंग ने शराब की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था.

इसे भी पढ़े- कैसे होगी गश्ती..! रोहतास में छापेमारी करने गई पुलिस पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला - Attack On Police In Rohtas

ABOUT THE AUTHOR

...view details